कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा 14 नवम्बर (वेदांत समाचार)। जिले के बांगों थानांतर्गत बीते शनिवार 13 नवंबर को सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगभग 10 फीट खाई में जा पलटी। इस हादसे में कार सवार जयप्रकाश गुप्ता 36 वर्ष, उनकी पत्नी साधना गुप्ता 34, पुत्री सान्वी 07 व समृद्धि 03 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क दुर्घटना में घायल यह परिवार बलरामपुर जिले अंतर्गत के है, जो अपनी कार से कटघोरा की ओर जा रहे थे। इसी बीच प्रातः 8 बजे के करीब बांगों थाना से 2 किलोमीटर पहले उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई और यह परिवार दुर्घटनाग्रस्त कार के भीतर गंभीर होकर फंस गया। इस घटित हादसे के कुछ ही पल पश्चात गुरसियां से अकेले वापसी हो रहे बांगों थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पटेल ने अपनी कार रोकी और आसपास ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत बाद घायलों को कार से बाहर निकाला तथा अपनी कार में बैठा उन्हें फौरन नजदीकी के पोड़ी उपरोड़ा चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया। जहां समय पर उपचार मिलने से परिवार के सभी की जान बच गई। उक्त घटना को लेकर चर्चा के दौरान निरीक्षक श्री पटेल ने बताया कि कटघोरा- अम्बिकापुर मार्ग नवनिर्माण के बाद मार्ग पर सरपट दौड़ते वाहनों के अधिकतर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं बढ़ गई है। इसलिए हमेशा सजग रहना पड़ता है कि घटित दुर्घटना में घायलों का समय पर राहत कार्य व उन्हें अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाई जा सके। शनिवार को भी उनके हादसा स्थल पर पहुँचने के कुछ समय पूर्व ही कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जिसमे एक ही परिवार से पति- पत्नी व उनके दो बच्चे घायल अवस्था मे कार के भीतर फंसे थे जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल फौरन बाद समीप के अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। इस दौरान पति- पत्नी के सिर पर चोटें आई थी। जिन्हें समय पर मिले आवश्यक चिकित्सीय उपचार से फिलहाल सभी खतरे से बाहर है।
श्री पटेल ने अपने अपील में कहा है कि सड़क हादसे में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुँचाकर उनकी जीवन रक्षा हम सबका फर्ज है। अतः ऐसे समय मे दर्शक न बनकर आहतों की जान बचाने की दिशा में कार्य करें, जिसके लिए पुलिस सहायताकर्ता से किसी प्रकार की पूछताछ नही करेगी, और न ही उन्हें किसी प्रकार से कानूनी दांवपेच का सामना करना पड़ेगा। बहरहाल थाना प्रभारी के इस नैतिक कार्य ने समाज मे मानवता का परिचय तो दिया ही, बल्कि घायलों को समय पर चिकित्सीय लाभ मुहैया कराकर एक परिवार की जान भी बचाई। जिसके लिए घायल एवं उनके अन्य परिवारजनों ने पुलिस का धन्यवाद व साधुवाद ज्ञापित किया है।
[metaslider id="347522"]