भोपाल14 नवंबर (वेदांत समाचार)। पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर करी पत्ते की आड़ में गांजा तस्करी का खुलासा किया है। इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है ऑनलाइन साइट अमेज़न से करी पत्ते के नाम पर गांजे की तस्करी की जा रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने विशाखापट्टनम में गांजे की तस्करी के लिए अमेजन को 66.66 प्रतिशत कमीशन मिलता था। आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में जानकारी मिली है कि अभी तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से करीब 1 टन मारिजुआना की तस्करी की जा चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि छीमका में गोविंद ढाबा से मारिजुआना गांजा की तस्करी चल रही है। पुलिस ने मुख्य तस्कर सूरज उर्फ कल्लू पवैया और पिंटू उर्फ बिजेन्द्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस को तस्करो से पैकिंग के डिब्बे, रेपर बारकोड टैगिंग सहित 20 किलो गांजा पैकेटों में जब्त किया गया। पुलिस को आरोपी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा babu tax नाम के फर्म बनाकर विशाखापट्टनम की कंपनी अमेजन पर सेलर के रूप में दर्ज कराई गई थी। आरोपियों ने अब तक 1 करोड़ 10 लाख रुपए के गांजे की तस्करी अमेज़न के माध्यम से कर चुके है।
इसकी भनक लगने के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने गोहद एसडीओपी समेत साइबर सेल और अन्य पुलिस अधिकारियों को उसे पकड़ने के लिए निर्देशित किया। जिसमें गोहद थाना प्रभारी और साइबर सेल ने मिलकर आरोपी सूरज पवैया को बैंक ग्वालियर हाइवे रोड पर गोविंद धागे के पास पकड़ा। साथ ही गोविंद धावा के संचालक बृजेंद्र तोमर को भी हिरासत में लिया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सूरज उर्फ कल्लू पवैया अमेजन द्वारा कढ़ी पत्ते के टैग से आन्ध्रप्रदेश से पदार्थ गांजे की अमेजन से डिलेवरी ग्वालियर, भोपाल, कोटा, आगरा एवं अन्य जिलों में करता है। जिसके बाद पुलिस ने सायबर पुलिस ने आर्डर को ट्रेस कर आरोपी सूरज उर्फ कल्लू पवैया को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सूरज उर्फ कल्लू पवैया अमेजन द्वारा कढ़ी पत्ते के टैग से आन्ध्रप्रदेश से पदार्थ गांजे की अमेजन से डिलेवरी ग्वालियर, भोपाल, कोटा, आगरा एवं अन्य जिलों में करता है। जिसके बाद पुलिस ने सायबर पुलिस ने आर्डर को ट्रेस कर आरोपी सूरज उर्फ कल्लू पवैया को गिरफ्तार किया है।
[metaslider id="347522"]