अखिल भारतीय सतनामी कल्याण युवा समिति ने खनिज सिपाही के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने एसपी से लगाई मदद की गुहार, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

कोरबा,13 नवम्बर (वेदांत समाचार)। अखिल भारतीय सतनामी कल्याण युवा समिति ने खनिज सिपाही के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने एसपी से मदद की गुहार लगाई है। जानकररी के अनुसार एस.के.पवार सिपाही राहाडीह पाली जिला कोरबा के द्वारा खनिज नाका में पदस्थ संजय कुमार लहरे जाति-सतनामी नगर सेना को पवार के द्वारा दिनांक 10.07.2021 को शाम 7 बजे शराब के नशे में धुत्त होकर खनिज नाका पहुंचे और वहां पदस्थ संजय कुमार लहरे, जाति-सतनामी, नगर सैनिक राहाडीह पाली में कार्य कर रहे को जातिगत गाली-गलौच, मारपीट एवं मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। यही नहीं, एस.के.पवार के द्वारा संजय कुमार लहरे जाति सतनामी को साले चमार तुम नीच जाति के हो, कहकर लाठी डंडे एवं लात घूसे से मारपीट किया गया, जिसकी शिकायत अजाक थाना कोरबा, थाना कटघोरा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा को 06.10.2021 को लिखित में संजय कुमार लहरे द्वारा शिकायत किया गया।

साथ ही एस.के.पवार खनिज सिपाही राहाडीह पाली के प्रति आज पर्यन्त किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न किए जाने के फलस्वरूप अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति ने बड़ी खेद व्यक्त की है। चूंकि संजय कुमार लहरे हमारे सतनामी समाज से हैं, पवार के विरूद्ध 7 दिवस के भीतर कड़ी से कड़ी कार्यवाही न किए जाने पर समिति आंदोलन के लिए बाध्य रहेगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।