बाइक अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकराई अधेड़ की मौत,किशोर गंभीर रूप से घायल…

 बिलासपुर 13 नवंबर (वेदांत समाचार)। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकरा गई। इस हादसे में अधेड़ की मौत हो गई और बाइक चलाने वाला किशोर गंभीर रूप से घायल है। हादसा उस वक्त हुआ जब किशोर अपने नाना को बाइक में बैठाकर गांव घुमाने ले गया था। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।

तखतपुर में रहने वाले पूनाराम बिरको (55) अपने दामाद गुलजार पालके के यहां दशगात्र कार्यक्रम में आया था। शुक्रवार को कार्यक्रम के बाद देर शाम वह अपने नाती अनिकेत पालके (17) के साथ बाइक पर घूमने निकल गया। अभी वह अपने नाना को बैठाकर कुछ दूर ही निकला था। तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से टकरा गई।

हादसे में बाइक के पीछे बैठे पूनाराम की मौत हो गई। वहीं, अनिकेत भी बुरी तरह से घायल होकर बेहोश पड़ा था। आसपास के लोगों ने इस हादसे की सूचना उनके परिजन को दी। साथ ही पुलिस के डॉयल 112 को बुला लिया। दोनों को कोटा अस्पताल ले जाया गया, जहां अनिकेत का प्राथमिक उपचार किया गया। उसकी गंभीर हालत को देखकर सिम्स रेफर कर दिया गया। सूचना पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

चार दिन पहले अधेड़ ग्रामीण की हुई थी मौत
चार दिन पहले तोरवा क्षेत्र के ग्राम ढेका के पास तेज रफ्तार ऑटो की ठोकर से तिफरा के मन्नाडोल निवासी छोटेलाल रात्रे की भी मौत हो गई थी। छोटेलाल रात्रे अपनी मोपेड में सवार होकर मस्तूरी तरफ से शाम को घर लौट रहे थे। तभी ऑटो ने उन्हें सामने से ठोकर मार दिया था। इस हादसे में छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।

नाबालिगों से बाइक चलवाने पर है जुर्माने का प्रावधान
18 साल से कम उम्र के स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बाइक चलाने पर प्रतिबंध है। केंद्र सरकार के साथ ही राज्य शासन ने भी बच्चों के बाइक चलाने पर चालानी कार्रवाई करने के साथ ही बाइक मालिक यानी की अभिभावकों से दोगुना जुर्माना वसूलने का प्रावधान है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]