देश को डिजिटल इंडिया का सपना दिखाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं. प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर पूरा देश एकसाथ इकट्ठा होकर भारत को डिजिटल इंडिया बनाने का प्रयास कर रहा है. इस प्रयास की मदद से ही हमारा देश लगातार तेजी से डिजिटल इंडिया बनने की ओर बढ़ रहा है.
देश को डिजिटल बनाने के प्रयास में हम सभी की भागीदारी है. इस मुहिम में जितना सरकार का योगदान है, उतना ही योगदान देश की संस्थाओं और एक आम आदमी का भी है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि डिजिटल इंडिया के सपने ने हम सभी की जिंदगी को काफी आसान भी बना दिया है.
चुटकियों में हो जाता है काम
जिस काम के लिए पहले हमें बैंकों में या किसी अन्य दफ्तरों में जाकर घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता था, अब वहीं काम कहीं भी और कभी भी चुटकियों में पूरे हो जाते हैं. देश को डिजिटल बनाने के प्रयास में बैंकिंग सेक्टर ने अद्भुत काम किया है. यही वजह है कि देश का एक आम आदमी भी इन सुविधाओं का पूरा लाभ उठा रहा है.
बैंक से जुड़े ज्यादातर काम अब ऑनलाइन माध्यम से ही कम समय में आसानी से हो जाते हैं. जबकि पहले तो बैंक से जुड़े छोटे से छोटे काम के लिए भी ब्रांच में जाकर घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था. आज से कुछ साल पहले तक किसी खाते में पैसा जमा करने के लिए बैंक गए बिना काम नहीं हो पाता था.
काफी आसान हो गया है फंड ट्रांसफर
डिजिटल बन रहे भारत में अब फंड ट्रांसफर करना जितना आसान हो गया है, उतना आसान पहले कभी नहीं था. खास बात ये है कि पहले पैसा ट्रांसफर करने के लिए भी सीमित विकल्प मौजूद थे लेकिन अब हमारे पास कई विकल्प हैं. ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए अब पलक झपकते दूसरे अकाउंट में पैसा पहुंच जाता है.
मौजूदा समय में मोटी रकम ट्रांसफर करने के लिए RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. इस सेवा के तहत पैसा प्राप्त करने वाले शख्स को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता और 2 से 3 घंटे के भीतर ट्रांसफर किया गया पैसा अकाउंट में भी पहुंच जाता है.
कम से कम 2 लाख रुपये की होती है ट्रांजेक्शन
RTGS के जरिए एक बार में कम से कम 2 लाख रुपये भेजे जाते हैं जबकि इसकी अधिकतम सीमा बैंक खुद तय करते हैं. आरबीआई ने RTGS की अधिकतम सीमा पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई है. इस प्रक्रिया में अलग-अलग बैंक अलग-अलग शुल्क वसूलते हैं. आरटीजीएस के जरिए 2 से 5 लाख रुपये तक के ट्रांसफर पर औसतन 30 रुपये और 5 लाख से ऊपर के ट्रांसजेक्शन पर 55 रुपये वसूले जाते हैं.
बता दें कि बैंक द्वारा RTGS पर वसूले जाने वाले शुल्क में बदलाव भी हो सकता है. हालांकि, इस सेवा के तहत सिर्फ पैसे भेजने वाले को शुल्क देना पड़ता है, पैसा प्राप्त करने वाले को किसी भी तरह का शुल्क देने की जरूरत नहीं पड़ती है. RTGS को साल के 365 दिन और दिन के 24 घंटे में कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
[metaslider id="347522"]