कोरिया 12 नवम्बर (वेदांत समाचार) प्रार्थी धर्मेश कुमार मण्डलेकर दिनांक 13.08.2021 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.08.2021 को शाम 4.00 बजे से रात्रि 9.30 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर इसके घर के गेट व दरवाजा का ताला तोड़कर आलमारी में रखा दो टी शर्ट, तीन नग शर्ट, एक सोने का नैकलेस, एक सोने की ईयररिंग, एक सेट चांदी की पायल एवं दो नग सोने की अंगुठी कुल कीमत 1,39,021 रूपये को चोरी कर ले गये है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम किया जाकर पता तलाश हेतु कार्यवाही करने को विवेचना में लिया गया था।
उक्त अपराध के पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अति० पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन पर उप पुलिस अधीक्षक बैकुन्ठपुर कविता ठाकुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी पटना उप निरीक्षक सौरभ द्विवेदी, पुलिस सहायता केन्द्र कटकोना प्रभारी स.उ.नि. चेतन राजवाडे, प्रधान आरक्षक नवीन दत्त तिवारी, आरक्षक पुष्कल सिन्हा, आरक्षक प्रिन्स राय, आरक्षक शमू यादव की टीम गठित कर मामले की पतासाजी में लगाया गया था। घटना के बाद से गठित पुलिस टीम लगातार सभी संदेहियों से पूछताछ कर रही थी इसी दौरान विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चोरी हुये सामान में से चोरी की शर्ट को संदेही मनोज कुमार राजवाडे पहन कर घुम रहा है कि मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर आरोपी को तलब कर थाना लाया गया एवं पूछताछ करने पर आरोपी मनोज कुमार राजवाड़े द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया। चोरी का सामान कुछ अपने पास रखना तथा कुछ सामान आरोपी अजीत कुमार सोनी तथा जितेन्द्र सोनी को बेचना बताया। चोरी का सामान खरीदने के आरोपी अजीत कुमार सोनी को पतासाजी कर आरोपी चोरी गया मशरूका सोना तथा चादी बरामद किया गया एवं आरोपी जितेन्द्र सोनी के पतासाजी पर आरोपी का मृत्यु होना पाया गया है। उक्त आरोपी मनोज कुमार राजवाडे एवं अजीत कुमार सोनी से सोने के हार तथा गलाया हुआ सोना चादी तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल एवं ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का सब्बल आरोपीयो के मेमोरण्डम स्थान बैकुन्ठपुर से जप्त कर आरोपियों को आज दिनांक 12.11.2021 को गिरफतार किया गया है।
[metaslider id="347522"]