0 30 नवंबर तक ली जाएंगी दावा-आपत्तियां, पांच जनवरी 2022 को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची
कोरबा 12 नवंबर (वेदांत समाचार)। /भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कोरबा जिले में भी एक जनवरी 2022 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवक-युवतियों का मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। पिछले दो महीनों में मतदान केन्द्रों पर सूची पुनरीक्षण के लिए जिले में 10 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। इन आवेदनों पर 30 नवंबर 2021 तक दावा-आपत्तियां मंगाई गई है। मिली दावा-आपत्तियों पर 20 दिसंबर 2021 तक कार्रवाई कर निराकरण किया जाएगा। इसके बाद पांच जनवरी 2022 को अनंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज यहां बताया कि एक जनवरी 2022 की स्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का संचालन मतदान केन्द्र में बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत सभी पात्र मतदाताओं का नाम व्यापक रूप से जोडऩे एवं डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम हटाने का कार्य किए जाएंगे। मतदान हेतु निर्धारित आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक-युवती पंजीकरण हेतु पात्र होते हैं।
नये मतदाताओं का पंजीकरण व मतदाता सूची में संशोधन व विलोपन संबंधित कार्य हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र में विहित अधिकारी बीएलओ बुथ लेबल अधिकारियों की सेवाएं ली जा रही है। बीएलओ अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्य को मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर संपादित कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.nic.in पर लॉग इन कर निर्वाचन संबंधी अन्य सूचनाएं व अपडेट्स भी प्राप्त कर सकते हैं। राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल www.nsvp.in पर मोबाइल एप वोटर हेल्पलाइन एवं https://voterportal.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा के अतिरिक्त अन्य सेवाएं उपलब्ध हैं। सुविधानुसार निकटतम लोक सेवा केन्द्र में भी आवेदन कर सकते हैं। दावा आपत्तियों के निराकरण के लिए 14 नवंबर एवं 21 नवंबर को विशेष शिविरों का आयोजन मतदान केन्द्रों में अभियान चलाकर किया जाएगा।
स्वीप द्वारा मतदाता जागरूकता के आयोजन – विशेष अभियान पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम का लक्षित समूह एवं आम नागरिकों में प्रचार -प्रसार हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप आयोजन के तहत मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम विभिन्न स्तर पर किए जाएंगे। विभागीय गतिविधियों एवं आयोजन में पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम का प्रचार सभी विभाग के समन्वय व साझेदारी से संपन्न होंगे। स्वीप कार्ययोजना के अनुसार युवा एवं नवीन पात्र मतदाताओं हेतु महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा कार्यक्रम संचालित कर मतदाताओं के बीच पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार किया जा रहा है। आयोग की संकल्पना कोई मतदाता न छूटे को लक्ष्य लेकर दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण हेतु विशेष शिविरों के आयोजन समाज कल्याण विभाग के सहयोग से मतदान केन्द्र व सुविधाजनक स्थलों में किया जाएगा। महिला मतदाताओं में प्रचार हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग, आजीविका मिशन, कौशल विकास मिशन के समन्वय से प्रचार आयोजन होंगे।
सेवा मतदाताओं के लिए पंजीयन सुविधा – निर्वाचन आयोग द्वारा सेवा मतदाता के रुप में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की पात्रता रखने वाले सेना सीआईएसएफ व अन्य सुरक्षा सेवाएं दे रहे सुरक्षा जवानों तथा केन्द्रीय सेवाओं के कर्मचारियों और उनके परिजनों के पंजीकरण एवं अन्य निर्वाचन से संबंधित सुविधा हेतु ऑनलाइन सेवा पोर्टल http//servicevoter.nic.in के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।
[metaslider id="347522"]