मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने के लिए 14 और 21 नवंबर को विशेष शिविर

रायपुर। प्रदेश में मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जायेगा। यह शिविर प्रदेश स्तर पर 14 और 21 नवंबर को दो दिनों के लिए आयोजित होगा। अभिहित अधिकारी और बीएलओ प्रकाशित मतदाता सूची को ग्राम सभा में पढ़कर सुनाएंगे। साथ ही घर घर जाकर मतदाता फार्म एवं जमा करवाएंगे।

निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण में लगे अभिहित अधिकारी और बीएलओ को मतदाता के नाम जोड़ने और हटाने में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही मतदान केंद्र अंतर्गत वार्ड में मतदाता के मृत्यु होने, विवाह होकर आने अथवा अन्यत्र जाने वालों का स्वतः संज्ञान लेकर परिवार के सदस्यों को फार्म उपलब्ध कराकर जमा कराने के निर्देश भी दिए हैं।

जिनकी आयु एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूरी होने को है उनके नाम मतदाता सूची जोड़ने के लिए जन्म तिथि के सत्यापन के लिए 10वीं की अंकसूची अथवा अन्य जन्म सम्बन्धी प्रमाण पत्र का अवलोकन करने कहा गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]