रायपुर 12 नवंबर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग ने एक बार फिर तबादला आदेश जारी कर दिया है। इसमें शिक्षक, व्याख्याता, प्राचार्य समेत 32 के लिए तबादला आदेश जारी किया गया है। इनमें 15 ऐसे कर्मचारी हैं जिनका तबादला ऐच्छिक किया गया है। 32 के तबादला आदेश को दो अलग-अलग सूचियों के जरिए जारी किया गया है।
एनएसयूआइ ने की रविवि में हास्टल खोलने की मांग
जिला महासचिव हरिओम तिवारी के नेतृत्व में छात्रों ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय कुलसचिव डाक्टर गिरीशकांत पांडेय को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने हास्टल की समस्याओं से कुलसचिव को अवगत कराया। छात्रों ने बताया की पढ़ाई लगातार आगे बढ़ते जा रहा है। लेकिन ग्रामीण अंचल से आने वाले छात्रों के लिए हास्टल में रहने की अनुमति अभी तक विश्विद्यालय प्रसाशन द्वारा नहीं की गई है।इससे सभी छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ रहने में भी दिक्कत हो रही है। छात्रों की बातों को सुनने के बाद कुलसचिव ने समस्या को गंभीरता से लिया। और जल्द से जल्द हास्टल खुलवाने का आश्वासन दिया है। एनएसयूआइ के सदस्यों ने कहा कि जल्द हास्टल नहीं खुलवाया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से शुभम राजपूत, वैभव, गावेश, मिहिर और अन्य छात्र मौजूद रहेंगे।
सब जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी में 125 तीरंदाजों ने लिया भाग
बूढ़ातालाब स्टेडियम में गुरुवार को सब जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रदेश से 125 तीरंदाजों ने भाग लिया। संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने बताया कि इस स्पर्धा में विजयी तीरंदाज 20 से 30 नवंबर के बीच अमरावती में होने वाले 38वीं सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 24 तीरंदाज और छह कोच मैनेजर की टीम शामिल होगी।
[metaslider id="347522"]