पंजाब विधानसभा में CM चन्नी की स्पीच के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के विधायकों के बीच झड़प, हाथापाई की आई नौबत

पंजाब विधानसभा में मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की स्पीच के दौरान अकाली दल के विधायक और पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जमकर झड़प हुई. नौबत हाथापाई तक आ पहुंची. किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत किया गया. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अकाली दल के नेताओं को नशे का सौदागर कह दिया. जिसके बाद अकाली दल के विधायक भड़क गए और उसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के नेता और विधायक आमने-सामने हो गए. पंजाब विधानसभा में मॉर्शल्स की तैनाती की गई.

पंजाब विधानसभा का एक वीडियो सामने आया है, वीडियो के आखिरी 1 मिनट में दिख रहा है कि कैसे अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और अन्य अकाली विधायक सीएम की सीट के सामने पहुंच गए और वहां पर बीच-बचाव करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू और अन्य कांग्रेस विधायक भी आ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में काफी तकरार हुई, लेकिन जैसे ही हाथापाई की नौबत आई वैसे ही पंजाब सरकार ने इस टेलीकास्ट को बीच में बंद कर दिया.

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सदन में अपनी स्पीच के दौरान अकाली नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि तुम लोग नशे के साथ जुड़े हुए हो जिसके बाद दोनों पक्षों में गर्मा-गर्मी हो गई.