हिमाचल प्रदेश 11 नवंबर (वेदांत समाचार)। हिमाचल प्रदेश में बरसात के दौरान मची तबाई के बाद भी खतरा बना हुआ है. राज्य में कई जगह भूस्खलन हो रहा है. बुधवार को शिमला जिले के ठियोग से लैंडस्लाइड की खबर सामने आई. यहां ठियोग के नजदीक देविमोड़ में सुबह 5 बजे के करीब पहाड़ी से मलबा अचानक सड़क पर आ गिरा जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पूरी तरह से बाधित हो गया.
गनीमत ये रही कि इसकी जद में कोई वाहन नहीं आया नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था. वहीं सड़क पर गिरे मलबे के कारण लंबा जाम लग गया. वहीं राज्य में आज से स्कूल भी खुले जिसके चलते कई स्कूली बच्चे भी जाम में फंस गए. इसके साथ कई नौकरी पेशा लोग और बसों की सवारियां जाम में फंस गए.
मौके पर पुलिस और PWD की टीम
इसकी सूचना एसडीएम ठियोग को दे दी गई है और मौके पर पुलिस के जवान और पीडब्ल्यूडी की तरफ से दो जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं. वहीं, सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए काम लगातार जारी है, लेकिन लैंडस्लाइड से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. वहीं हाल ही में लाहौल स्पीति जिले के तहत आने वाले तांदी-संसारी मार्ग को बहाल करने के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से बीआरओ-94 आरसीसी का जवान की मौत हो गई थी. जवान की पहचान पी कार्तिक कुमार के रूप में हुई है.
भू-स्खलन से बंद हुई रोड़ खोलते वक्त जवान की मौत
वह आंध्र प्रदेश के चित्तूर का रहने वाला था. 4 नवंबर को बीआरओ जवान पी कार्तिक कुमार भू-स्खलन से बंद हुए तांदी-संसारी मार्ग की बहाली में जुटा हुआ था. उसने सड़क बहाल भी कर दी और वाहन आर पार करवाए. इसके बाद डोजर से उतकर सड़क का जायजा लेने गया कि अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिर गए और वह पत्थर के साथ खाई में जा गिरा, जिससे उनकी मौत हो गई.
[metaslider id="347522"]