Instagram जल्द ला रहा है ‘टेक ए ब्रेक’ फीचर, अब यूजर्स के आसान हो जाएगा ये काम

इंस्टाग्राम ने लोगों को मेटा के स्वामित्व वाले फोटो-शेयरिंग ऐप का इस्तेमाल करने से रेगुलर ब्रेक लेने और यूजर्स को इसके लिए एनकरेज करने के लिए टेक ए ब्रेक (Take a Break) नाम से एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी (Adam Mosseri) के मुताबिक, लंबे समय से डिमांड किया जाने वाला टेक ए ब्रेक फीचर यूजर्स को याद दिलाएगा कि उन्होंने प्लेटफॉर्म पर लंबा समय बिताया है.

मोसेरी ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, यदि आप इसे चुनते हैं, तो यह आपको ऐप पर एक तय समय बिताने के बाद इंस्टाग्राम से 10, 20 या 30 मिनट का ब्रेक लेने के लिए एनकरेज करता है. एडम मोसेरी ने कहा कि टेक ए ब्रेक के दिसंबर में अधिक व्यापक रूप से उपलब्ध होने की उम्मीद है.

इस खास वजह से लाया जा रहा Instagram का नया फीचर 

नया फीचर उस क्रिटिसिज्म के बीच आया है कि इंस्टाग्राम अपने टीन एज वाले यूजर्स के लिए हानिकारक है. हाल ही में, अमेरिकी व्हिसलब्लोअर फ्रांसेस हाउगन ने खुलासा किया कि फेमस सोशल मीडिया ऐप टीन एजर्स की मेंटल हेल्थ पर गलत असर डाल सकते हैं.

इस बीच, फेसबुक के ग्लोबल मामलों के वॉइस प्रेसीडेंट निक क्लेग ने कहा कि फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म खराब कंटेंट को हटाने के लिए नए फीचर्स पेश करेगा. क्लेग ने कहा, हम कुछ ऐसा पेश करने जा रहे हैं जिससे मुझे लगता है कि काफी फर्क पड़ेगा. जहां हमारे सिस्टम देखते हैं कि एक टीन एजर एक ही कंटेंट को बार-बार देख रहा है और यह ऐसी कंटेंट है जो उनकी भलाई के लिए ठीक नहीं हो सकती है, हम उन्हें दूसरे कंटेंट देखने के लिए प्रेरित करेंगे.

बता दें हाल ही Instagram ने सेफ्टी फीचर्स और प्लेटफॉर्म पर Legal Rights and Protections के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए नए कैंपेन्स की अनाउंसमेंट की है. इन कैंपेन्स में अलग-अलग तरह के क्रिएटर्स भी शामिल होंगे, जो देश भर के युवाओं की मदद करने के लिए अलग-अलग भाषाओं के कंटेंट में दिखाई देंगे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]