कंगना रनौत करण जौहर और एकता कपूर को हाल ही में पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. अब हाल ही में कंगना से जब पूछा गया कि क्या वह इस सेरेमनी के दौरान करण से मिलीं तो उन्होंने कहा कि वह करण को ढूंढ रही थीं, लेकिन वो उन्हें दिखे नहीं. कंगना ने ये भी कहा कि अगर करण उनसे मिलते तो वह उनसे बात जरूर करतीं.
बता दें कि कंगना और करण जौहर के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. साल 2017 में कंगना ने करण के शो कॉफी विद करण में उन्हें नेपिटिज्म फैलाने का आरोप लगाया था और साथ ही उन्हें मूवी माफिया कहा था.
अब करण को लेकर टाइम्स नाउ में बात करते हुए कंगना ने कहा, ‘हमारी सेरेमनी अलग-अलग समय थी. मैंने करण को देखने की काफी कोशिश की, लेकिन वह मुझे वहां दिखे नहीं.’
क्या करतीं करण से मिलकर
कंगना से फिर पूछा गया कि अगर करण उन्हें मिलते तो क्या वह उनसे बात करतीं तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘हां बिल्कुल. दो लोगों के बीच विवाद हो सकते हैं, असहमति हो सकती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप सह-अस्तित्व में विश्वास नहीं करते हैं. मैं इस पर ही विश्वास रखती हूं. मैं सभी प्रकार के सह-अस्तित्व को प्रोत्साहित करती हूं.’
कंगना ने ये भी कहा, ‘कुछ लोग जिन्हें इस अवॉर्ड से जब सम्मानित किया जा रहा था, उनके सामने मैं खुद को काफी छोटा महसूस कर रही थी. उनमें से कुछ अपनी उपस्थिति में इतने सरल और शानदार थे. जब उन्हें इंट्रोड्यूज किया जा रहा था मुझे मैं उनके काम के सामने छोटी लगने लगी. बहुत ही कम मुझे ऐसा महसूस होता है. ऐसे लोगों को अवॉर्ड लेता देखकर मुझे लगा कि क्या मैं ये अवॉर्ड डिजर्व करती हूं.’
कंगना ने की अवॉर्ड से सबकी बोलती बंद
कंगना ने अवॉर्ड जीतने के बाद एक वीडियो में बात करते हुए कहा था कि कई बार मुझे ट्रोल किया जाता है. मेरे खिलाफ लीगल एक्शन होते हैं. लोग मुझसे कहते थे कि तुम क्यों ये ब करती हो, क्या मिलेगा ये सब करके, हर मुद्दे पर बोलना मेरा काम नहीं है. लेकिन अब क्योंकि जनता ने मुझे इतना प्यार दिया और इस बड़े सम्मान से मुझे सम्मानित किया गया तो ये उन सभी सवाल करने वाले लोगों की बोलती बंद कर देगा.
कंगना की प्रोफेशनल लाइफ
कंगना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म थलाइवी रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिस्पॉन्स मिला था. अभी कंगना के पास और भी कई दिलचस्प फिल्में हैं जो रिलीज के लिए तैयार हैं. इसमें धाकड़, तेजस्वी और इंदिरा गांधी पर बनी फिल्म भी शामिल है.
[metaslider id="347522"]