सीएम भूपेश बघेल ने मारा किक, गोल होते ही बोले हुर्रे….

भिलाई 11 नवंबर (वेदांत समाचार)। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को टाउनशिप में 71 लाख की लागत से रिनोवेट सेक्टर-9 फुटबाल ग्राउंड का लोकार्पण किया। इस दौरान भूपेश बघेल ने ग्राउंड पर बेहतर फुटवर्क दिखाया। ऐसा लग रहा था मानों कोई मंजा हुआ खिलाड़ी फुटबाल खेल रहा हो।

मुख्यमंत्री बघेल ने जैसे ही ग्राउंड का लोकार्पण करते हुए गोल दागा और हिप हिप हुर्रे की आवाज लगाई तो बच्चों चहक कर हड़िप्पा बोल उठे। ग्राउंड पर अपनी खेल प्रतिभा दिखाने के बाद मुख्यमंत्री फुटबाल खिलाड़ियों से भी मिले। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भिलाई में खेलों की शानदार अधोसंरचना हमने तैयार की है।

इससे निश्चित रूप से हमारे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल रही है। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में भिलाई में खेल अधोसंरचना एवं इसी तरह की अन्य अधोसंरचना के विकास करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।

यह है खास

सेक्टर-9 में फ्लड लाइटयुक्त फुटबाल मैदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने आर्टिफिशियल टर्फ घास का उपयोग किया गया है। ग्राउंड में कुल छह फ्लड लाइट पोल लगे हैं। इसके साथ ही 84 एलईडी लाइट भी लगाए गए हैं। ग्राउंड का क्षेत्रफल 8,470 स्क्वायर मीटर है।

क्रिकेट में रायपुर को दस विकेट से रौंदकर दुर्ग ने मारी बाजी

21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता कोरबा में आयोजित की गई जिसमें दुर्ग की बालक अंडर-14 वर्ग के खिला?डियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में रायपुर को दस विकेट से एकतरफा रौंदा। इस मैच में रायपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते पूरे निर्धारित पांच ओवर में 55 रन का लक्ष्य रखा।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दुर्ग की टीम ने अंतिम गेंद में जीत दर्ज की दीपांशु और पीयूष प्रसाद द्वारा शानदार बल्लेबाजी कर टीम को विजय दिलाई। इस टीम के प्रशिक्षक पी.नागेश्वर राव और प्रबंधक के तौर पर कुणाल आर्य रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]