FRAUD : फ्लिपकार्ट का कर्मचारी कंपनी के 27 लाख लेकर भागा, अब पुलिस है पीछे

दंतेवाड़ा। जिले में एक फ्लिपकार्ट का कर्मचारी अपने कंपनी का 27 लाख 23 हज़ार रुपए लेकर फ़रार हो गया है। फ्लिपकार्ट ने अपने कर्मचारी देवेंद्र निषाद की पोस्टिंग कुछ ही महीने पहले कंपनी ने दंतेवाड़ा हब में की थी। देवेंद्र निषाद समय-समय पर पैसों का हिसाब कर कंपनी के खाते में जमा कराता था, लेकिन इस बीच उसकी नियत बिगड़ी और वह लाखों रूपये लेकर फरार हो गया।

फ्लिपकार्ट के एक अन्य कर्मचारी कांति कुमार सिंह (32) ने पुलिस को बताया कि आरोपी दुर्ग जिले का रहने वाला था। जिन्होंने दंतेवाड़ा के अलग-अलग जगहों पर सामानों की डिलीवरी कर ग्राहकों से लगभग 27 लाख 23 हजार 804 रुपए पैसा वसूल किया था। इस पैसों को आरोपी देवेंद्र ने कंपनी के खाते में जमा नहीं किया और सारे पैसे लेकर भाग निकला। मामले की जानकारी लगते ही कंपनी के अन्य कर्मचारियों ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में की।

दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उक्त आरोपी के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। वहीं उसकी तलाश के लिए टीम रवाना किया है।