संत जलाराम जयंती पर नवनिर्मित रसोई भवन का लोकार्पण करेंगे राजस्व मंत्री


कोरबा। श्री गुजराती समाज, श्री जलाराम सेवा समिति द्वारा संत जलाराम बापा का 222वां जयंती उत्सव 11 नवंबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंदिर परिसर में सुबह 9 बजे जलाराम बापा का पूजन अभिषेक, शाम 6 बजे दैनिक पूजा आरती के बाद बापा की महाआरती होगी। तत्पश्चात सामाजिक सभा में वार्षिक आय व्यय का विवरण व दानदाताओं का सहयोग के लिए आभार जताया जाएगा। जलाराम मंदिर परिसर पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सहयोग से नवनिर्मित रसोई भवन का लोकार्पण राजस्व मंत्री अग्रवाल करेंगे। इस मौके पर नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। रात 8 बजे महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसी तरह सीएसईबी कॉलोनी कोरबा पूर्व स्थित प्रांगन व जलाराम मंदिर पाली में भी जलाराम सेवा समिति द्वारा बापा की जयंती उत्सव के रूप में मनाई जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]