एक ही मामले में दो अलग-अलग स्थानों पर लोकायुक्त ने टीआइ व एएसआइ को रिश्‍वत लेते पकड़ा..

रीवा 10 नवंबर (वेदांत समाचार)। सुरेंद्र सिंह बघेल थाना प्रभारी गोविंदगढ़ जिला रीवा को दस हज़ार रुपये एवं आरोपित एएसआइ देशराज सिंह परिहार सहायक उप निरीक्षक को तीन हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार के अलग-अलग दो स्थानों पर रंगे हाथ ट्रैप किया है। एक ही मामले में लोकायुक्त पुलिस को दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करनी पड़ी है। पहली कार्रवाई गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लेक व्यू होटल में रहने वाले थाना प्रभारी के कमरे में की गई है तो दूसरी कार्रवाई गोविंदगढ़ थाना परिसर में स्थित एएसआइ के घर में की गई है। कार्रवाई करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने दोनों आरोपितों को लेकर सर्किट हाउस पहुंची है जहां पर कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपितों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

क्या था मामला: आरोपितो के द्वारा शिकायतकर्ता अश्विनी मिश्रा पिता रमाकांत मिश्रा निवासी ग्राम अमिलकी जिला रीवा से गोविंदगढ़ थाना में 12 सितंबर 2021 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 329/21 धारा 308, 193, 182, 109, 120 बी भारतीय दंड विधान एवं 25(1-B)(A), 27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में शिकायतकर्ता का नाम हटाए जाने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।

एसपी ने किया लाइन अटैच: कार्रवाई होने के बाद रीवा एसपी नवनीत भसीन द्वारा थाना प्रभारी गोविंदगढ़ सहित एक अन्य को गोविंदगढ़ थाना से लाइन अटैच कर दिया गया है।

ये रहे शामिल: कार्रवाई में प्रवीण सिंह परिहार, प्रमेंद्र कुमार, डीएस मरावी एवं सुरेश कुमार, मनोज मिश्रा, प्रेम सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र जायसवाल, सुजीत साकेत, शिवलाल प्रजापति, विजय पांडेय, मो शाहिद खान 15 सदस्यीय दल शामिल रहा।

————————–

शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके बाद कार्रवाई की गई है उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी गोविंदगढ़ सहित एक अन्य कर्मचारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

गोपाल धाकड़, एसपी लोकायुक्त रीवा।