आम इंसान की तरह खुद डीजल भरवाने पहुंचे पेट्रोलियम मंत्री, पकड़ी गई घपलेबाजी; रातों रात सील करवाया पंप..

गुजरात 09 नवंबर (वेदांत समाचार)। सूरत जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क कम कर दिया है. लेकिन अभी भी कीमतें ज्यादा हैं. जिसके चलते प्रदेश की जनता काफी परेशान है. वहीं आए दिन पेट्रोल पंप से घपले बाजी की खबरें सामने आती रहती हैं. जिसके शिकार खुद गुजरात सरकार के पेट्रोलियम मंत्री मुकेश पटेल भी हो गए. जब उनको इस गोलमाल की जानकारी हुई तो उन्होंने पंप को ही सील करवा दिया.

दरअसल. गुजरात सरकार के पेट्रोलियम मंत्री मुकेश पटेल सूरत के जहांगीरपुरा इलाके के नायरा कंपनी के पंप पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचे हुए थे. वह एक आम आदमी की तरह गए थे, जिनके साथ ना तो पुलिस थी और ना ही कोई काफिला. क्योंकि वह औचक निरीक्षण करने गए थे.

इस दौरान जब पंप संचालक से डीजल भरने को कहा. तब उसने बताया कि पंप का मीटर बंद था, जिसकी शिकायत मुकेश पटेल ने पंप के मैनेजर से की तो उसने बचाव करते हुए कहा कि इसका मीटर पीछे है. पंप की चोरी को पकड़ते हुए पटेल ने बताया कि उनकी कार के डीजल टैंक में पहले से डीजल भरा था और पंप की चोरी पकड़ने के लिए ही उन्होंने टैंक में क्षमता से अधिक डीजल भरने को कहा, जिससे पंप की चोरी पकड़ी गई.

कलेक्टर ने रातों रात पंप को किया सील

बता दें कि बीते दिन मंत्री मुकेश पटेल ने सबसे पहले अपनी कार में 4 हजार रुपए का डीजल डलवाया. लेकिन पंप के मीटर में पैसा और तेल की मात्रा साफ नहीं दिखाई दे रही थी. इस पर उन्होंने पंप के कर्मचारी से जवाब मांगा तो वह ठीक से कुछ नहीं बता पाया.

कर्मचारी यह नहीं समझ पा रहे थे कि वह आम आदमी हैं या मंत्री. इसके बाद मंत्री ने इस घपले बाजी की जानाकरी कलेक्टर को फोन करके दी. फौरन आपूर्ति विभाग के अधिकारी पहुंचे और पंप को रात में ही सील कर दिया.

वाहन चालकों को ठगने वाले पंप मालिक पर की जाएगी कार्रवाई

गौरतलब है कि यह पंप बीते महीने ही शुरू हुआ था. मंत्री मुकेश पटेल ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने की घोषणा की. इसके बाद प्रदेश के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी वैट घटा दिया, लेकिन पेट्रोल पंप की चोरी के कारण वाहन चालकों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा था.

कुछ लोगों ने जब इसकी जानकारी उन्हें दी तो उन्होंने छापा मारकर इसकी चोरी को पकड़ा. उनका दावा है कि राज्य में इसी तरह किसी भी पंप की जांच करेंगे और वाहन चालकों को ठगने वाले पंप मालिक व प्रबंधक पर कार्रवाई करेंगे.

रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा लाइसेंस निरस्त

इस दौरान अधिकारियों ने पेट्रोल पंप के 12 नोजल की जांच करने के बाद करीब 6 नोजल सील कर दिए. इसके साथ ही पेट्रोल पंप के मालिक हिदायत दी की अगर अब से गड़बड़ी की गई तो पंप का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा.

वहीं मंत्री मुकेश पटेल ने बताया कि फिलहाल सूरत के इस पेट्रोल पंप के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं और जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]