CG BREAKING : आईजी बिलासपुर के निर्देश पर एक साथ 1000 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला, आदेश जारी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर संभाग में थोक नहीं, बल्कि इस बार टन के भाव में पुलिस महकमे में तबादला आदेश जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में संभवत: यह पहली बार है, जब ​एक साथ उपनिरीक्षक से लेकर आरक्षक तक कुल 999 पुलिस कर्मियों का तबादला आदेश जारी किया गया है।

विदित है कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईएएस और आईपीएस अफसरों से कान्फ्रेंस की थी। इस दौरान पुलिस कान्फ्रेंंस में सीएम बघेल ने स्पष्ट कहा था कि ढ़ाई साल से ज्यादा कोई भी, कहीं पर भी पदस्थ नहीं रहेगा। सीएम बघेल ने यह भी कहा है कि अफसर से लेकर अर्दली तक किसी एक स्थान पर अधिकतम ढ़ाई साल ही रह सकता है।

छग में एक साथ 1000 पुलिस कर्मियों का तबादला
छग में एक साथ 1000 पुलिस कर्मियों का तबादला

बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने इस मामले को लेकर कहा कि राज्य सरकार के आदेश पर अमल शुरु हो चुका है। पहली किस्त में संभाग के पुलिस महकमे से 999 पुलिस कर्मियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने कहा है कि शासन के निर्देश का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। रेंज के सभी जिलों में ये तबादले किये गए हैं।