डा. भीमराव आंबेडकर अस्पताल में अब फोटोथेरेपी से त्वचा रोग का होगा इलाज.

 रायपुर 08 नवंबर (वेदांत समाचार)।  छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित डा. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के त्वचा रोग विभाग में फोटोथेरेपी की नई मशीन आई है। इस मशीन के आने के साथ ही अब त्वचा रोग का इलाज इस थेरेपी से मिलना शुरू हो गया है। इसमें सफेद दाग, त्वचा से जुड़े इंफेक्शन समेत अन्य त्वचा और चेहरे से जुड़ी बीमारियों का इलाज अत्याधुनिक फोटोथेरेपी पद्धति से किया जाएगा।इस पद्धति से संबंधित बीमारियों का इलाज बेहद कम समय में किया जाता है, जिसके परिणाम भी बेहतर हैं। जहां प्राइवेट में इस थेरेपी से इलाज के लिए बीमारियों के आधार पर अधिक राशि चुकानी पड़ती है। आंबेडकर अस्पताल के त्वचा रोग विभाग में निश्शुल्क व शासकीय दर पर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बता दें विभाग में त्वचा रोग की हर दिन 200 से अधिक ओपीडी होती है। वहीं मशीन के माध्यम से हर दिन 20 से अधिक मरीजों का इलाज हो सकेग।

इधर कोरोना के मामलों को देखें तो दीपावली के बाद कोरोना सैंपलिंग की संख्या बढ़ते ही मरीजों की संख्या भी बढ़ गई। शनिवार को 10 हजार 264 सैंपल जांच में 27 कोरोना मरीज मिले हैं। बता दें कि इससे पहले पिछले दो दिनों में सिर्फ 9,677 सैंपल जांचे गए हैं।इसमें चार नवंबर के दिन जांचे गए कुल 4,849 सैंपल में 8 मरीज मिले थे। पांच नवंबर को कुल 4,828 सैंपलों की जांच में तीन मरीजों की पहचान हुई थी। शुक्रवार को दुर्ग, रायगढ़ व बस्तर में एक-एक कोरोना मरीज मिले। जबकि 25 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमिताें की पहचान नहीं हुई थी।