कुसमुण्डा : घर के पास गड्ढे को पाटने को लेकर बाप बेटे के बीच जमकर हुआ विवाद, मामला दर्ज

मनीष महंत

कोरबा 8 नवम्बर (वेदांत समाचार) जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती बरपाली मोहल्ला में अगल-बगल में अलग होकर रह रहे परिवार के सदस्यों के बीच घर के पास गड्ढे को पाटने को लेकर जमकर विवाद हो गया, विवाद इतना की माता-पिता और बेटा-बहू के बीच मारपीट तक हो गयी।

मामले में पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है। दिलबोध दास महंत रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी है, जो अपनी पत्नी रमला बाई और बेटी सुशीला के साथ रहता है। बगल घर में उसका बेटा छत्रपाल अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अलग रहता है। उनके घर के पास गड्ढे को रमला पाट रही थी। तब बेटा छत्रपाल और बहू शारदा मारपीट करने लगे, नाती ने भी पीटा। उसकी बेटी सुशीला पहुंची तो उसे भी पीटा। 112 को सूचना देने पर मारपीट बंद हुई, लेकिन शाम 6 बजे फिर से दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई।