दीपावली में दुर्ग पुलिस के द्वारा 269 जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, 83 अलग-अलग जगहों पर रेड कर 84,550 रुपए नगदी रकम एवं ताश पत्ती जप्त कर जुआ एक्ट के तहत की गई कार्रवाही


दुर्ग 6 नवम्बर (वेदांत समाचार) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बीएन मीणा द्वारा दुर्ग पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को जुआ खेलने और खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मुखबिर लगाकर, लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर दिनांक 02.11.2021 से 05.11.2021 तक कुल 83 प्रकरणों में 269 व्यक्तियों को जुआ खेलते/खिलाते गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 84550 रु नगदी रकम एवं ताश पत्ती जप्त कर संबंधित थानों में जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध का अग्रिम कार्रवाई किया गया।

k

दिनांक 02/11/2021 से जिला दुर्ग के समस्त थाना क्षेत्र में जुए के विरुद्ध कार्यवाही जारी है जिसमें थाना दुर्ग के 2 प्रकरण में 5 आरोपियों से 1150 रु जप्त, थाना पुलगांव से 4 प्रकरण में 14 आरोपियों से 8820 रु, भिलाई नगर थाना से 4 प्रकरण में 14 आरोपियों से 6440 रु, नेवई थाना से एक प्रकरण में 03 आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹700, चौकी स्मृति नगर से 3 प्रकरणों में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4440 रु, थाना सुपेला से 2 प्रकरण में 6 आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1200 रु , थाना वैशाली नगर में 5 प्रकरणों में 26 आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹9290 , थाना जामुल से 11 प्रकरण में 44 आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22120 रु, थाना छावनी से 20 प्रकरणों में 53 आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹5390, थाना पुरानी भिलाई से 18 प्रकरणों में 49 आरोपियों से ₹10385 थाना खुर्सीपार के 3 प्रकरण में 10 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4480 रु, थाना कुम्हारी से 3 प्रकरण में 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2885 रु, थाना रानीतराई में 2 प्रकरणों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1660 रु, थाना उतई के 2 प्रकरणों में 08 आरोपियों से ₹1090, थाना धमधा से 3 प्रकरण में 9 आरोपियों से ₹4500 जप्त कर कुल 83 प्रकरणों में 259 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल ₹84550 जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। दुर्ग पुलिस के द्वारा यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]