उत्तर प्रदेश 6 नवम्बर (वेदांत समाचार)।आगरा जिले में कैंट रेलवे स्टेशन पर RPF के कॉन्स्टेबल की बहादुरी से दो यात्रियों की जान बच गई. जहां दोनों यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से गिर पड़े. ऐसे में ट्रेन में ही फंसकर घिसटने लगे. इससे पहले कि दोनों ट्रेन के नीचे आते आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए दोनों यात्रियों को खींचकर सुरक्षित बचा लिया. ये पूरी घटना कैंट पर लगे CCTV कैमरे में कैद में हो गई है.
दरअसल, ये हादसा गुरुवार सुबह 9 बजे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर हुआ. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर गाड़ी संख्या 04309 उज्जैनी एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर पहुंची और दो यात्री ट्रेन से नीचे उतरे हुए थे. ऐसे में दो यात्री ट्रेन की AC बोगी में चढ़ने के लिए आगे बढ़ते हैं. इसी दौरान एक नीली शर्ट में यात्री पीछे से आता है. उसकी जल्दबाजी की वजह से दोनों यात्रियों का संतुलन बिगड़ जाता है. एक यात्री बोगी के पायदान के पास फंसकर घिसटने लगा. वहीं, दूसरा यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच खाली जगह में फंस जाता है. इस दौरान प्लेटफार्म पर आरपीएफ कांस्टेबल दौड़ते हुए बोगी के पास पहुंचते हैं और यात्री को खींचकर बाहर निकाल लेते हैं.
RPF कॉन्स्टेबल को बहादुरी का मिलेगा अवार्ड
बता दें कि आरपीएफ छावनी थाना के इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि कांस्टेबल का नाम अवार्ड के लिए हेडक्वार्टर को भेजा गया हैं. जहां दोनों यात्री उसी ट्रेन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. उन्होंने कहा कि उनके नाम-पते के बारे में जानकारी नहीं हो सकी. हालांकि यात्रियों को बचाने वाले कांस्टेबल का नाम यादवेंद्र सिंह है. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है.
आगरा फोर्ट स्टेशन पर लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप
गौरतलब है कि वहीं ऐसा ही एक दूसरा मामला भी सामने आया. जहां बीते शुक्रवार को आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लावारिस बैग मिला. ऐसे में GRP और RPF की संयुक्त टीमें मौके पर पहुंची. इस दौरान बम डिस्पोजल स्क्वायड (BDS) की चेकिंग में बैग में कपड़े और मिठाई का डिब्बा निकला. RPF फोर्ट इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि जोधपुर हावड़ा ट्रेन के किसी यात्री का बैग छूट गया था. फिलहाल यात्री से संपर्क किया गया है.
[metaslider id="347522"]