केरल में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 7,545 नए मामले, 136 की गई जान

केरल (Kerala) में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 7,545 नए मामले सामने आए हैं और महामारी से और 136 संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं पड़ोसी राज्य कर्नाटक (Karnataka) में कोविड-19 के 261 नए मामले सामने आए जबकि पांच और मरीजों की मौत हा गई. केरल सरकार ने तिरुवनंतपुरम में गुरुवार को बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 49.95 लाख को पार कर गए हैं जबकि कुल मृतक संख्या 32,734 पहुंच गई है.

राज्य सरकार की विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार से 5,963 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 48,87,350 पहुंच गई है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में 74,552 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. विज्ञप्ति के मुताबिक 136 मौतों में से 55 पिछले कुछ दिनों में हुई हैं, जबकि 21 मौतों की पिछले साल जून तक दस्तावेजीकरण की कमी के कारण पुष्टि नहीं हो सकी थी.

कर्नाटक में गुरुवार को सामने आए कोरोना के 261 नए मामले

साथ ही विज्ञप्ति में बताया गया है कि केंद्र के नए दिशा-निर्देशों और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद अपील के आधार पर 60 मौतों को कोविड से हुई मृत्यु माना गया है. वहीं बेंगलुरु में कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कर्नाटक में गुरुवार को 261 नए मामले सामने आए और पांच संक्रमितों की मौत हुई. इसके बाद कुल मामले बढ़कर 29,89,275 पहुंच गए हैं जबकि कुल मृतक संख्या 38,0985 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिन में 296 संक्रमितों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 29,72,884 हो गई है. साथ ही बताया कि राज्य में 8267 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.

देश में गुरुवार को सामने आए कोविड-19 के 12,885 नए मामले 

उधर देश में गुरुवार को कोविड-19 के 12,885 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 461 मरीजों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोनावायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 1,48,579 रह गए हैं. मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देशभर में संक्रमण से लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 15,054 हो गई है. अब तक 45,96,52 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं. वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि भारत में बुधवार को 10,67,914 कोरोनावायरस के लिए सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 61,23,46,767 हो गया है.