दुर्ग, राजनांदगांव को पीछे छोड़ बिलासपुर राज्य में तीसरे स्थान पर,

बिलासपुर 03 नवंबर (वेदांत समाचार)| बिलासपुर में टीकाकरण की गति बढ़ी है। दुर्ग और राजनांदगांव को पीछे कर अब हमारा जिला प्रदेश में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। पहले छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में बिलासपुर की रैंक पांचवें नंबर पर थी लेकिन पिछले 15 दिनों में अधिक वैक्सीनेशन होने के कारण जिला अब तीसरे नंबर पर आ गया है।

न्यायधानी में अब 15 लाख 76 हजार 976 लोग पहला और दूसरा डोज लगवा चुके हैं। जबकि रायपुर में 24 लाख 81 हजार 369 लोगों ने पहला और दूसरा डोज लगवाया है। इसी कारण राजधानी प्रदेश में पहले नंबर पर है। वहीं दूसरा स्थान पर रायगढ़ है। रायगढ़ में अब तक 20 लाख 52 हजार 419 लोगों ने पहले और दूसरे डोज की वैक्सीन लगवाई है। 15 लाख 66 हजार 500 लोगों को टीका लगाने वाला राजनांदगांव चौथे नंबर पर है। दुर्ग 5वें स्थान पर है। पहले इस स्थान पर बिलासपुर था। दुर्ग तीसरे नंबर पर गिरकर इस स्थान पर पहुंचा है। दुर्ग में अब तक 15 लाख 39 हजार 580 लोगों को वैक्सीन लगी है। इसके अलाव छठवें नंबर पर जांजगीर जिला है। यहां 12 लाख 22 हजार 90 लोग टीका लगवा चुके हैं।

11 हजार से अधिक को दिनभर में लगा टीका
जिले के 216 सेंटरों पर कोविड का टीका लगाया गया। मंगलवार को दिनभर चले वैक्सीनेशन के बाद 11 हजार 218 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। दूसरा डोज लगवाने वालों की संख्या अधिक रही। 9008 ने दूसरी खुराक ली तो 2210 ने पहला डोज लगवाया। सबसे ज्यादा 18 प्लस वाले 6740 ने वैक्सीन लगवाई। 1625 ने पहला तो 5115 ने दूसरे डोज का इंजेक्शन लगवाया। 6318 ने कोविशील्ड और 418 ने को-वैक्सीन का टीका लगवाया। वहीं 60 प्लस वाले 62 लोगों ने पहला और 261 ने दूसरा डोज लिया। 45 से 59 वर्ष वाले 523 ने पहला और 3632 ने दूसरा डोज लगवाया।

64 हजार से अधिक डोज हैं स्टोर में, 7 नवंबर से फिर रोज लगेगा टीका

जिले में कोरोना टीकाकरण संचालित करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को लगातार तीन दिन की छुट्टी मिल रही है। दिवाली पर्व को ध्यान में रखते हुए 4, 5 और 6 नवंबर को जिले में कोरोना का टीका नहीं लगाया जाएगा। 7 नवंबर से फिर से वैक्सीनेशन शुरू होगा और लगातार हर सेंटर पर टीका लगवा सकते हैं। बता दें कि जिले में 16 जनवरी 2021 से कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ किया था। इसके बाद बिना किसी छुट्टी के लगातार टीकाकरण अभियान संचालित किया जाता रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सेमुअल का कहना है कि बुधवार यानी 3 नवंबर को टीकाकरण होगा और इसके बाद अगले तीन दिन बंद रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के स्टोर में 64 हजार से अधिक वैक्सीन के डोज हैं। 62 हजार 110 कोविशील्ड है तो 12 हजार से अधिक को-वैक्सीन के डोज हैं, इसलिए टीका का कोई संकट नहीं है।

इमरजेंसी पर ही कोरोना जांच
इधर कोरोना की जांच करने वाले कर्मचारियों को भी छुट्टी दी जा रही है लेकिन इमरजेंसी केस की जांच करने के लिए सेंटर चालू रहेंगे। बता दें कि जिले में रेलवे स्टेशन के अलावा तिलक नगर में कोरोना जांच हो रही है। मेडिकल कॉलेज सिम्स में भी जांच हो रही है लेकिन त्योहार में बंद रहेगी।