उड़ीसा से रायपुर की ओर 14 ग्राम मादक पदार्थ चरस कीमती 01 लाख 40 हजार रूपए के साथ परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद 2 नवंबर (वेदांत समाचार) पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शसंजय ध्रुव के पर्यवेक्षण मे थाना क्षेत्र मे अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब बिक्री एवं परिवहन के रोकथाम हेतु थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी मे दिनांक 01.11.2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग की कार क्रं. HR 51 BY 0030 में अवैध रूप से मादक पदार्थ चरस रखकर ओड़िसा से रायपुर की ओर परिवहन करते जा रहा है। जिससे पाण्डुका पुलिस द्वारा चारो धाम चैक पाण्डुका में पहुंचकर नाकाबंदी किया कार क्रं. HR 51 BY 0030 को रोककर चेकिंग करने पर आरोपी कुकमुदीन पिता अबदुल करीम उम्र 30 वर्ष साकिन बडकल थाना सुरजकुण्ड जिला फरीदाबाद हरियाणा के कब्जे से वजनी 14 ग्राम मादक पदार्थ चरस किमती 1,40,000 रूपये एवं नगदी 1,70,000 रूपये एवं आरोपी सत्तार खान पिता सबदल खान उम्र 40 वर्ष साकिन बडकल थाना सुरजकुण्ड जिला फरीदाबाद हरियाणा के कब्जे से एक सफेद रंग की कार क्रं HR 51 BY 0030 किमती 10,00,000 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियो का कृत्य अपराध सदर धारा 21 नारकोटिक एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।


उक्त कार्यवाही मे सउनि नकुल सिह सिदार, प्र.आर. ललित साहू, आरक्षक चमन कुर्रे, लक्ष्मण साहू की सराहनीय भुमिका रही।


नाम आरोपी – 01. कुकमुदीन पिता अबदुल करीम उम्र 30 वर्ष साकिन बडकल थाना सुरजकुण्ड जिला फरीदाबाद हरियाणा
02. सत्तार खान पिता सबदल खान उम्र 40 वर्ष साकिन बडकल थाना सुरजकुण्ड जिला फरीदाबाद हरियाणा