कोरिया 2 नवम्बर ( वेदांत समाचार )। ऑपरेशन निजात अभियान के तहत कोरिया पुलिस की नशे पर अंकुश लगाने का प्रयास जारी है एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थ के परिवहन बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इस संबंध में मुखबिर की सूचना पर दिनांक 31/10/2021 को आरोपिया बसंती लकड़ा पिता बबन लकड़ा उम्र 40 वर्ष सलका स्कूल पारा मेन रोड थाना बैकुंठपुर के घर को घेराबंदी कर मकान की तलाशी पर किचन रूम के बगल वाले कमरे में एक नीले रंग का बड़ा प्लास्टिक का डब्बा में भरा हुआ अवैध देसी हाथ भट्टी का महुआ शराब कुल 40 लीटर व शराब बनाने के बर्तन कीमती ₹4800का बरामद कर आरोपिया से जप्त किया गया। कि सूचना पर थाना बैकुंठपुर अपनी टीम के साथ कीमती ₹ 4800का शराब बरामद कर जप्त किया आरोपिया के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट अंतर्गत अपराध कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह प्रधान आरक्षक शशि भूषण रॉबिन लकड़ा शंभू पोर्ते आरक्षक , सजल जायसवाल, इलियास कुजूर दिनेश उइके , प्रदीप श्याम महिला आरक्षक चंद्रमुनि की प्रमुख भूमिका रही।
[metaslider id="347522"]