इंदौर 02 नवंबर (वेदांत समाचार)। एमआर-10 स्थित चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे पर सोमवार शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक बाइक से सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज गति से आ रही सीमेंट मिक्चर मशीन ने बाइक क्रमांक एमपी 09वीजी0367 बाइक को पहले टक्कर मारी, जमीन पर गिरते ही दोनों को रौंदते हुए निकल गया।
हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक को गाड़ी से उतारा और उसको बुरी तरह पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने मशीन क्रमांक एमपी09एचएफ7016 को जब्त कर, चालक श्याम सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी खाचरौद जिला उज्जैन को हिरासत में लिया है।
हीरा नगर थाना टीआइ सतीश पटेल ने बताया कि मिक्चर मशीन एमआर-10 की तरफ से आ रही थी। वहीं चंद्रगुप्त मोर्य चौराहे से बाइक सवार 38 वर्षीय जुगल पुत्र गुलाब वर्मा निवासी निरंजनपुर और 33 वर्षीय अनिल पुत्र कैलाश माली निवासी निरंजनपुर वस्ती बाइक पर सवार होकर सड़क पार कर रहे थे। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवा दिए हैं।
हादसा हेलमेट जोड: हेलमेट पहने होते तो बच जाती जान
दोनों युवक हेलमेट नहीं पहने हुए थे, दोनों युवकों की मौत सिर में चोट लगने से हुई है। संभावना है कि यदि दोनों युवकों ने हेलमेट पहना होता तो उनकी जान बच सकती थी। पुलिस हेलमेट को लेकर लगातार अभियान चला रही है। दुर्घटना में ज्यादातर मौते हेलमेट न पहनने के कारण ही होती हैं।
[metaslider id="347522"]