रायपुर 1 नवम्बर ( वेदांत समाचार )। महाराजा अग्रसेन कॉलेज ऑडिटोरियम में समाजसेवी व प्रसिद्ध उद्यमी राजेश अग्रवाल की स्व लिखित आत्मकथा ‘सपनों को जी के देखो‘ पुस्तक का विमोचन व कवि सम्मेलन आयोजन किया गया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुईया उईके थीं। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में हिमांशु द्विवेदी उपस्थित थे।
सपनों को जी के देखो पुस्तक का विमोचन राजेश अग्रवाल की माता श्रीमती विमला देवी अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि डॉ. हरिओम पवार, सपंत सरल, पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे, अरूण जेमिनी एवं श्रीमति अंकिता सिंग ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम को सफल बनाया।
राज्यपाल अनुसुईया उईके ने पुस्तक विमोचन की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपने उद्बोधन में राजेश अग्रवाल व उनके समाज हितार्थ कार्यो की प्रशंसा की और कहा कि उनकी लिखित आत्मकथा निश्चित ही युवाओं के लिए प्रेरणादायी रहेगी। और युवाओं को आगे बढ़ने, सपनों को पूरा करने और आनंदपूर्वक जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगी। यह उनके जीवन के हर क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने युवाओं को इस आत्मकथा को अवश्य पढ़ने एवं उससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
साहित्यकार व लेखक हिमांशु द्विवेदी ने भी राजेश अग्रवाल को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आत्मकथा उन्ही की लिखी जाती है जो जीवन के हर क्षे़त्र में कामयाब होते हैं। समाज निर्माण और राज्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते है।
कार्यक्रम में किरण अवस्थी, कर्नल रविश छाजेड़ तथा अजय अग्रवाल का सम्मान किया गया।
यह आयोजन जे.सी.आई. सुपर चेप्टर ऑफ रायपुर द्वारा आयोजित था जिसमें सभी जे.सी.ई. चेप्टर्स के सदसय अग्रवाल सभा, स्काउट गाईड के सदस्य मीडिया परिवार एवं शहर के नागरिक उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]