किड्स फैशन रनवे के ऑडिशन का शानदार आयोजन किया

कोरबा / बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा दर्री जमनीपाली ने एनटीपीसी के संत कबीर भवन में किड्स फैशन रनवे के ऑडिशन का शानदार आयोजन किया गया, स्टेट कोऑर्डिनेटर कविता सोनी द्वारा कार्यक्रम को शानदार ढंग से आयोजित करवाया,,।

कार्यक्रम में बच्चों ने तीन चरण में अपनी प्रतिभा दिखाई पहले चरण में स्टाइल से चलकर, तो दूसरे चरण में अपने परिचय को सुंदर रूप से प्रस्तुत करके, वहीं तीसरे चरण में बच्चों ने अपनी तरह तरह की प्रतिभाओं को दिखाकर आश्चर्यचकित कर दिया। जज के रूप में छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल , प्रांतीय चेयरमैन सुमीत अग्रवाल, मिसेज छत्तीसगढ़ सेकंड रनर अप 2020 स्वाति सोनी, शिक्षका ज्योति चोपड़ा, मिसेस कोरबा 2021 रीना साहू, मिस कोरबा सेकंड रनर अप सृष्टि राव उपस्थित रहे। कविता सोनी ने बताया कि डॉ कामाक्षी जिंदल मेरठ से वर्ल्ड ऑफ टैलेंट की फाउंडर ने छत्तीसगढ़ में ऐसे कार्यक्रम हेतु काफी सहयोग प्रदान किया है,।छत्तीसगढ़ में पहली बार इतने बड़े किट फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 12 ऑडिशन लेकर स्टेट लेवल का शो दिसंबर में कोरबा में आयोजन किया जाएगा जिसमें पहली बार बच्चों को स्टेज पर उतारने से पहले 2 दिन की कार्यशाला भी करवाई जाएगी।जज के रूप में उपस्थित मनीष अग्रवाल एवम् सुमीत अग्रवाल ने कहा कि आज बच्चों के बढ़ते हुए मोबाइल को देखते हुए कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम की अभी के समय बहुत ज्यादा जरूरत है।कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच दर्री के अध्यक्ष विकास अग्रवाल,सचिव प्रतीक अग्रवाल,जागृति शाखा अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, सचिव संगीता पालीवाल एवं दोनों शाखाओं के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा,।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]