कोरबा 31 अक्टूबर (वेदांत समाचार) पहाड़ी मैदानों में बसने वाली पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगो के बीच आज थाना बालको पुलिस एवं मास्टर माइंड टीम पहुंचकर उनका हालचाल जाना और उनकी मूलभूत सुख सुविधाओं की जानकारी ली जिसके उपरांत उन्हें साड़ी, साल,पैंट शर्ट व बच्चों को चॉकलेट बिस्किट, मिठाई, फटाके देकर दीपावली की दी गई अग्रिम शुभकामनाएं।
बीहड़ जंगली क्षेत्र ग्राम भुडूमाटी जहां पहाड़ी कोरवा परिवार सहित निवास करते हैं । जिन्हें दीपावली पावन पर्व के अवसर पर थाना प्रभारी बालको नगर निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा एवम बालकों के मास्टरमाइंड टीम के साथ पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना गया जो बताये की अनेको लोगो का अब तक आधार कार्ड व राशन कार्ड नही बन पाया है जिन्हें बनवाने का आश्वासन दिया जाकर उपस्थित महिला/पुरुष व बच्चों को दीपावली पर्व के पूर्व साड़ी, साल, चॉकलेट, बिस्किट पेंट- शर्ट, के अलावा फटाका व मिठाईया भेटकर शुभकामनाएं दिया गया। साथ ही बच्चो को स्कूल भेजने की समझाईस दिया गया।
[metaslider id="347522"]