नई दिल्ली 31 अक्टूबर ( वेदांत समाचार )।। 2020 में देश भर में 13 हजार से ज्यादा रेल दुर्घटनाएं हुईं। इन हादसों में करीब 12 हजार लोगों की मौत हो गई। यह खुलासा नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल ट्रेन हादसों में प्रतिदिन मरने वालों की संख्या 32 थी। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 8400 लोगों (करीब 70 प्रतिशत) की मौत ट्रेन से गिरने या फिर रेलवे ट्रैक पार करते समय हुई।
एनसीआरबी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ट्रने हादसे हुए हैं। तो वहीं उत्तर प्रदेश का इसमें दूसरा स्थान है। महाराष्ट्र में जहां रेल हादसों में 1922 लोगों की मौत हुई है तो वहीं उत्तर प्रदेश में 1558 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा रेलवे क्रासिंग पर हुए हादसों में उत्तर प्रदेश के पास शर्मनाक रिकॉर्ड है। केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे क्रासिंग में हुई भिडंत में उत्तर प्रदेश टॉप पर है। वहीं दूसरा नंबर बिहार तो तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश है।
2020 में सामने आए आंकड़ों में रेल दुर्घटनाओं की स्थिति कुछ सुधरी हुई दिख रही है। आंकड़ों के मुताबिक, 2019 में जहां 27,987 रेल दुर्घटनाएं हुई थीं, तो 2020 में 13,018 हादसे हुए। 2020 में हुए हादसों में 9117 हादसे ऐसे हैं, जिसमें या तो यात्री की ट्रेन से गिर गया या फिर वह क्रॉसिंग या अन्य जगहों पर ट्रेन के सामने आ गया। इस तरह के हादसों में देशभर में 8400 लोगों की मौत हुई है।
[metaslider id="347522"]