यात्री वर्तमान में आधे से भी कम हो गए:दूसरी उड़ान कंपनियां नहीं ले रहीं रुचि, यात्री घटे

बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट में दूसरी उड़ान कंपनियों के शुरूआती दौर में आने के बाद अब वे यहां उड़ान शुरू करने के लिए कोई रूचि नहीं दिखा रही हैं। यात्री भी वर्तमान में आधे से भी कम हो गए हैं। दोपहर की फ्लाइट होना भी यात्री कम होने की वजह माना जा रहा है।

ऐसे में सवाल यही है कि यदि बिलासपुर से सुबह की फ्लाइट होती तब यात्रियों की संख्या में क्या फर्क पड़ता। हवाई सेवा शुरू हुए 8 माह होने जा रहे हैं और अब भी एयरपोर्ट में सुविधाएं न के बराबर हैंं। नतीजा यह हो रहा है कि दूसरी कंपनियां भी यहां हवाई सेवा शुरू करने के लिए कोई रूचि नहीं दिखा रही है। शुरू में यहां से हवाई सेवा के लिए स्पाइसजेट व इंडिगो उड़ान कंपनियों ने जरूर रूचि दिखाई थी और एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया था लेकिन अब वे भी यहां से हवाई सेवा शुरू करने के लिए मौन हैं। एयरपोर्ट में अभी भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। एयरपोर्ट से शहर की कनेक्टिविटी के लिए टैक्सी सुविधा नहीं है। एयरपोर्ट से शहर तक टैक्सी के लिए टेंडर किया गया था लेकिन टेंडर के बाद अब तक यहां कोई भी टैक्सी सुविधा नजर नहीं आई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]