हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला:एनजीओ घोटाला, रेणुका और पांच आईएएस से मांगा जवाब

प्रदेश के बहुचर्चित एक हजार करोड़ से ज्यादा के एनजीओ घोटाले के मामले में शुक्रवार को हाईकोर्ट न्यायाधीश पी.सैम कोशी और न्यायाधीश रजनी दुबे की युगलपीठ में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, आईएएस अधिकारी आलोक शुक्ला, विवेक ढांढ, सुनील कुजूर, एमके राऊत और बाबूलाल अग्रवाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

जबकि पीपी सोती, एमएल पांडेय, राजेश तिवारी, अशोक तिवारी, हरमन खलखो और पंकज वर्मा की तरफ से अधिवक्ता हर्षवर्धन परगनिया व रजत अग्रवाल ने वकालत नामा पेश अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मामले की अगली सुनवाई जनवरी में होगी। कुंदन सिंह ठाकुर ने याचिका दायर की थी, जिसमें गड़बड़ी पाते हुए कोर्ट ने जनहित याचिका में बदलकर मामले की सुनवाई शुरू की थी।