नक्सल पीड़ित परिवारों के बनाये जायेंगे प्रमाण-पत्र

कांकेर 29 अक्टूबर ( वेदांत समाचार )। कलेक्टर चन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा आज नक्सल पीड़ित परिवारों की बैठक लेकर उनके पुनर्वास के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। जिले के सभी 386 नक्सल पीड़ित परिवारों को प्रमाण-पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया है, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने नक्सल पीड़ित परिवारों को प्रमाण-पत्र जारी किया तथा एक परिवार को केवल एक ही प्रमाण-पत्र जारी किये जायेंगे, इसके बाद पीड़ित परिवारों को आरटीओ ने बस पास भी जारी किया। इन परिवारों के बच्चों का काउंसिलिंग किया जाकर जो बच्चे मेडिकल या इंजीनियरिंग व अन्य उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही नक्सल पीड़ित परिवारों को कौशल उन्नयन का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में नक्सल पीड़ित 245 परिवारों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई गई है तथा 168 परिवारों को नौकरी दी गई है। बैठक में अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.एन. बघेल, सभी एसडीएम, एसडीओपी तथा नक्सल पीड़ित परिवारों के सदस्य मौजूद थे

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]