पुत्र के आत्महत्या की खबर सुनकर वृद्धा के नहीं थम रहे आंसू

कोरबा 29 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । अपने पुत्र के आत्महत्या किये जाने की खबर से अंजान 80 वर्षीय बेवा आज सुबह जब उसके पीएम की खबर सुनी तो उसके आंखों से आंसू थमने के नाम ही नहीं ले रहे। क्योंकि बहू-पोता-पोती तथा एकमात्र बिटिया समेत ये सभी अलग-अलग अपने घरों में रह रहे हैं। जबकि मृतक ही उसे दोनों समय रोटी-भात बनाकर खिलाया करता था।


यह हृदय विदारक घटना पाली थाना के ग्राम पंचायत बतरा के सोनी मोहल्ला डुग्गूपारा में आज सुबह देखने को मिली। जहां डुग्गूपारा सोनी तालाब के पास सलिहा पेड़ में फांसी के फंदे पर लटके हरिप्रसाद सोनी उम्र 52 पिता मानसाय सोनी के शव को पंचनामा के बाद फंदे से उतरवाकर पाली थाने के प्रधान आरक्षक अश्वनी निरंकारी ने पाली सीएचसी के चीरघर भिजवा दिया। इसकी जानकारी होते ही मृतक हरिप्रसाद की मां गुरुवाइन बाई उम्र 80 अपने घर में फफक-फफक कर रोने लगी। यहां तक कि उसकी आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे। क्योंकि उसका पुत्र ही उसे दोनों समय रोटी और भात आवश्यकतानुसार बनाकर उसे निवाला परोसा करता था।


बताया जाता है कि मृतक की पुत्री इंदिरा बाई उम्र 20 की शादी दीपका में हो चुकी है। जहां वह इन दिनों रह रही है। उसके बड़ा पुत्र सुनील कुमार उम्र 25 अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर में रह रहा है। जबकि मृतक की पत्नी अपने छोटे पुत्र अनिल कुमार के साथ दीपका में रहकर रोजी-मजदूरी कर अपना जीवन बसर कर रही है।

मात्र हरिप्रसाद सोनी ही घर में अकेला अपनी मां की सेवा में रहता था। बच्चों के अलग रहने तथा पत्नी के भी साथ छोड़ देने के बाद आखिर में वह अपनी जिंदगी से उब कर कल फांसी लगाने के साथ आत्मघाती कदम उठाया। यही चर्चा पूरे गांव में सुनने को मिल रही है। पुलिस मृतक के परिजनों का बयान दर्ज करने के साथ ही मर्ग क्रमांक 104/21 कायम कर आगे की विवेचना कार्यवाही कर रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]