राजधानी में 10 माह में मिले 477 डेंगू के मरीज……….

स्वास्थ्य विभाग का दावा, सर्वे, जांच और जागरूकता अभियान से स्थिति सामान्य।

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले पांच वर्षों की अपेक्षा इस साल सर्वाधिक लोगों को डेंगू के डंक ने जख्मी किया। जनवरी से अब तक 10 माह में 477 मामले सामने आए हैं। डेंगू नियंत्रण अभियान केजिला नोडल अधिकारी डा. विमल किशोर राय के मुताबिकडेंगू केखिलाफ अभियान काफी बेहतर तरीकेसे चलाया गया। बड़े शासकीय अस्पतालों केसाथ ही प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों में जांच व्यवस्था की गई। रैपिड किट से प्रतिदिन करीब 500 लोगों की जांच की गई। डेंगू का प्रकोप तीन से पांच साल औसत से अधिक बढ़ता भी है। अच्छी बात यह रही कि इस बार संख्या अधिक होने के बावजूद असर सामान्य रहा और किसी की मौत नहीं हुई। रायपुर में जिन तीन-चार लोगों की मौत की बातें सामने आई थी। उसमें भी मौत की वजह डेंगू के अलावा अन्य बीमारियां थी

लक्षण

तेज बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, जी-मिचलाना, आंखों के पीछे दर्द, आंतरिक रक्तस्राव, त्वचा में चकत्ते, नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना, उल्टियां होना।बचावघर केआसपास पानी जमा ना होने दें, किटनाशक दवा का छिड़काव, घरों के खिड़की-दरवाजों में जाली लगाएं, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।

बचाव

घर केआसपास पानी जमा ना होने दें, किटनाशक दवा का छिड़काव, घरों के खिड़की-दरवाजों में जाली लगाएं, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।

42,656 घरों का सर्वे-40,215

पंफलेट बांटे-15,205

रैपिड टेस्ट किट से जांच-148

रैपिड किट से डेंगू पीड़ितनोट : जून से अक्टूबर तक की सर्वे रिपोर्ट

वर्ष- मामले

2017 : 62

2018 : 170

2019 : 100

2020 : 11

2021 : 477

वर्ष 2021माह – मामले

फरवरी : 1

मार्च : 2

जून : 22

जुलाई : 47

अगस्त : 245

सितंबर : 127

अक्टूबर : 3

डेंगू के ज्यादातर केस जुलाई से सितंबर के बीच आते हैं। अब डेंगू के मरीज काफी कम हो गए हैं। धीरे-धीरे पूरी तरह खत्म हो जाएंगे। वर्तमान में डेंगू नियंत्रण अभियान चलाने के साथ शासकीय अस्पताल में जांच और इलाज की व्यवस्था की गई है। -डा. मीरा बघेल, सीएमएचओ, रायपुर।