बीते साल से सोना 3000 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता,

28 अक्टूबर ( वेदांत समाचार ) गुरु पुष्य नक्षत्र के साथ गुरुवार से बाजार में दीप पर्व की शुरुआत हो रही है।शुभ मुहुर्त के लिए शहर के बाजार सजधज कर तैयार हैं।महामारी से ऊबर कर बाजार और खरीदार त्योहारी उत्साह से लबरेज नजर आ रहे हैं। सोने और चांदी के घटे दाम शुभ मुहुर्त की इस खरीदारी को लाभ का सौदा भी बना रहे हैं। बुधवार को बाजार में सोने के दाम 425 से 450 रुपये कम हुए।चांदी के दाम करीब 650 रुपये घटे। एक साल पहले से तुलना की जाए तो बीती दीपावली के मुकाबले इस दीपावली के अवसर पर सोना करीब 3000 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता बिक रहा है।

इंदौर के बाजार में गुरुवार को 22 कैरेट सोने (91.6) का दाम करीब 44900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। चांदी चौरसा 65500 रुपये प्रति किलो रही।पिछले साल 28 अक्टूबर को सोना केडबरी 52425 रुपये प्रति दस ग्राम था।सेबी के इंवेस्टर्स ट्रेनर पैनल में शामिल चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमितसिंह मोंगिया के अनुसार इस साल शेयर बाजार रिकार्ड ऊंचाई पर रहा।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में तेजी भी सोने पर दबाव बना रही है।