समस्याओं के निराकरण करने करतला सीईओ ने लगाई जन चौपाल

कोरबा, करतला 28 अक्टूबर (वेदांत समाचार) जनपद पंचायत करतला के मुख्यकार्यपालन अधिकारी राधेश्याम मिर्झा जन समस्याओं के निराकरण हेतु संवेदनशील है। दूरस्थ गांवों से ग्रामीणों को जनपद मुख्यालय पहुँचने में हो रही समस्याओं को देखते हुए जनपद सीईओ ने अपने जनपद के कर्मचारियों सहित गांव पहुंचकर जन चौपाल लगा दी। ग्राम पंचायत कनकी में जन चौपाल का आयोजन करते हुए जनपद सीईओ को कुल 73 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 31 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया तथा 42 आवेदनों का निराकरण 15 दिनों के भीतर करने का आश्वासन दिया। आवेदकों ने 18 पेंशन, 14 मनरेगा मजदूरी, 13 राशनकार्ड, और 40 आवास से सम्बंधित शिकायतें की है। इस शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायत तरदा, कथरीमाल, गुमिया, जोगीपाली सहित आस पास के ग्रामीणों को लाभ मिला।

करतला जनपद सीईओ श्री मिर्झा ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं का निराकरण जनपद स्तर पर ही करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि आम नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। जनपद सीईओ के साथ करारोपण अधिकारीगण, सचिव, स्थानीय सरपंच, एवं जनप्रतिनिधिगण भी शिविर में उपस्थित रहे।