कोरबा 27 अक्टूबर (वेदांत समाचार) रामपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही की गई है। पुलिस ने 26.10.2021 को गरिमा मेडिकल स्टोर के सामने एक व्यक्ति से मारपीट करने वाले आरोपी जेल दाखिल किया है। यह रामपुर पुलिस की असामाजिक तत्वो पर कड़ी कार्यवाही की गई है। प्रार्थी के रिपोर्ट के तीन घंटे के भीतर आरोपियो को किया गया जेल दाखिल कराया गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 27.10.2021 को प्रार्थी गौतम यादव पिता स्व. गौरी शंकर लाल यादव उम्र 22 वर्ष साकिन चिमनी भट्ठा टी.पी. नगर कोरबा चौकी रामपुर उपस्थित आकर इस आशय का लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि कल दिनांक 26.10.2021 की रात्रि लगभग 09.00 बजे यह गरिमा मेडिकल स्टोर्स के सामने अपनी मोटर सायकल मोड़ रहा था, उसी समय एक स्कार्पियो में सवार याकूब खान, कृष्ण कुमार साहू, अमर लाल गोसाई वहां पर आये और रोड में गाड़ी मोड़ने की बात को लेकर प्रार्थी गौतम यादव को अश्लील गाली गलौच देकर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ, मुक्का, बेल्ट से आम रास्ते पर ताबड़तोड़ मारपीट करने लगे, प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी रामपुर में अपराध क्रमांक 1015/2021 धारा 294,506,323,34 भादवि
पंजीबद्ध कर हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, थाना प्रभारी कोतवली सनत सोनवानी के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी रामपुर उप निरी. मयंक मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों के सकूनत पर दबिश देकर उक्त अपराध आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए आरोपियों द्वारा शांति व्यवस्था भंग कर संज्ञेय अपराध घटित करने की पूर्ण संभावना पर आरोपियो के विरुद्ध पृथक से इस्तगासा क्रमांक 114/665/2021 धारा 151,107,116(3) जा.फौ. तैयार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए इस्तगासा माननीय सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर, प्र0आर0 144 रंजन देवांगन ,प्र0आर0 221 विजय कुर्रे, आरक्षक प्रदीप राठौर, राकेश कर्ष, संदीप भगत, जितेंद्र सोनी, कृष्णा पटेल, सलीप खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। भविष्य में भी असामाजिक तत्वों पर रामपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।
[metaslider id="347522"]