एक्ट्रेस सोनिका हांडी का जनजातियों को लेकर अपशब्द,गोड़ समाज मे उभरा आक्रोश

धमतरी 27 अक्टूबर (वेदांत समाचार) जिला गोड़ समाज युवा प्रभाग ने जीटीवी में प्रसारित मीत धारावाहिक में बबिता अलावत का किरदार निभा रही एक्ट्रेस सोनिका हांडा के एक शब्द पर सख्त एतराज जताया है। उन्होंने जाति सूचक शब्द के प्रयोग करने वाली सोनिका हांडा और उनके पटकथा लेखक के ऊपर एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।

युवा प्रभाग का कहना है कि सोनिका ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग अपशब्द के रूप में किया है। उनके इस कृत्य से गोंड जनजाति समाज की भावनाएं आहत हुई है और समाज के सम्मान को ठेस पहुंची है। फिलहाल एक्ट्रेस सोनिका हांडा द्वारा प्रस्तुत किए गए डायलॉग में जाति सूचक शब्द के प्रयोग से समाज ने उनके और पटकथा लेखक के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत करवाई और माफीनामा की मांग किया है। जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश ध्रुव,तिजेन्द्र कुंजाम,खिलेश नेताम , हेमन्त ध्रुव , सत्यवान ध्रुव ,तिरथ नेताम , कमलनारायण मंडावी,मोती टेकाम,दिनेश नेताम,दानेश्वर कुंजाम आदि उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]