कोरबा, करतला 27 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा एवं जिला संगठक डॉ. वाय. के. तिवारी के निर्देशन में प्राचार्य डॉ एल.एन. कंवर के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में तथा कार्यक्रम अधिकारी प्रभाशंकर यादव के नेतृत्व में ग्राम सरपंच रमेश कुमार राठिया की उपस्थिति में गोद ग्राम सुईआरा में शासकीय महाविद्यालय करतला के रासेयो स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया ।
स्वच्छता अभियान रैली में ग्राम के लोगों को विभिन्न नारों के माध्यम से सिंगल यूज़ प्लास्टिक, पाउच, पन्नी, पॉलीथिन के उपयोग को बंद करने के लिए अपील की गई। स्वयंसेवकों ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया । सुईआरा ग्राम बस्ती के पास के एक खेत में चारों ओर फैले हुये प्लास्टिक की चीजें जैसे पन्नी, पाउच, प्लास्टिक बॉटल इत्यादि को स्वयंसेवकों द्वारा बोरियों में एकत्रित कर उसका निवारण किया गया । स्वच्छता रैली में किया गये कार्य को ग्राम सरपंच एवं ग्राम वासियों द्वारा काफी सराहा गया।
स्वच्छता रैली में सुनीता, शशिकला, सुनीता, रत्ना, रेणुका, उमेश्वरी, गंगोत्री, प्रीति पूनम, चंद्रिका, सरिता, सुनीता, प्रमिला, देवंती, मोनिका, रामेश्वरी, पद्मणि ललिता, शिवकुमारी, दिलेश्वरी, ईलेश्वर, अजय कुमार, यशवंत, लुकेश, संदीप, ओमप्रकाश रूपेंद्र, दिनेश, विनोद, किरण कुमार, मुकेश दास, महेश, भीषण, टोपेश्वर, संगम यादव, रूपेश कुमार, शशांक राय आदि सहभागी बनें ।
[metaslider id="347522"]