एचटीपीपी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता पर महिला सुरक्षाकर्मी ने लगाए गंभीर आरोप… फोन पर अकेले मिलने बुलाते थे साहब…

  • महिला सुरक्षा कर्मी की शिकायत के बाद मामले को निपटाने गैंग हुआ सक्रिय
  • टीआई राजेश जांगड़े ने बताया की शिकायत प्राप्त हुई है अतिरिक्त मुख्य अभियंता संदीप श्रीवास्तव के खिलाफ 107/ 16 के तहत प्रकरण दर्ज

कोरबाः छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के एचटीपीएस, कोरबा पश्चिम में पदस्थ अतिरिक्त मुख्य अभियंता एचआर एवं ओ एंड एम के विरुद्ध सीएसईबी में पदस्थ महिला सुरक्षाकर्मी ने आज दर्री थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें सीएसईबी कोरबा में पदस्थ एडिशनल सीई संदीप श्रीवास्तव पर बार बार फोन कर ऑफिस बुलाने दुराग्रह के के आरोप लगाए है. महिला का आरोप है कि, एडिशनल सीई संदीप श्रीवास्तव महिला को बार-बार फोन करके अकेले में ऑफिस बुलाते थे. जिस पर पुलिस ने महिला से प्राप्त शिकायत के आधार पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता को दर्री थाने तलब किया गया. और उनसे पूछताछ की गई है.

पीड़ित महिला पर सीएसईबी प्रबंधन का दबाव

जैसे ही इस मामले की भनक सीएसईबी प्रबंधन को मिली श्रमिक संगठन और कर्मचारी यूनियन के लोग मामले का हिला हवाला करने में लग गए. विभागीय मामला बताकर दबाव पूर्वक महिला सुरक्षाकर्मी से दर्ज शिकायत वापस करवाने के प्रयास किए जाने की खबर सामने आ रही है, जिस पर पीड़ित महिला पर बीच- बचाओ गैंग ने विभागीय मामला बताकर पुलिस प्रकरण वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है जो संभवतः फलीभूत होता हुआ भी नजर आ रहा है.

अतिरिक्त मुख्य अभियंता के खिलाफ पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज :

मामले की पुष्टि दर्री थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने की है. उन्होंने बताया कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है जिस पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता संदीप श्रीवास्तव को थाने बुलाकर पूछताछ की है. सीएसईबी प्रबंधन इसे विभागीय मामला बता रहा है एवं विभागीय जांच की बात कही जा रही है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर हसदेव ताप विद्युत गृह के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संदीप श्रीवास्तव के विरुद्ध 107/ 16 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है एवं जांच किए जाने की बात कही जा रही है.

अब देखना है कि अतिरिक्त मुख्य अभियंता जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे अधिकारी के विरुद्ध इतने गंभीर आरोपों सामने आने के बाद सीएसईबी प्रबंधन क्या कार्यवाही करता है और क्या कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा का नोटिस चस्पा करने वाले सरकारी महकमे में इस पीड़ित महिला को न्याय मिल पाएगा और महिला प्रताड़ना और उत्पीड़न का सच सामने आ पाएगा 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]