06 माह से व्याप्त विद्युत समस्या के सुधार की ओर विभाग ने नही दिया खास ध्यान, अब गांव के दर्जन भर युवा वर्ग खुद जुट गए सुधार कार्य मे, जान जोखिम में डाल कर रहे है काम……

06 माह से व्याप्त विद्युत समस्या के सुधार की ओर विभाग ने नही दिया खास ध्यान, अब गांव के दर्जन भर युवा वर्ग खुद जुट गए सुधार कार्य मे, जान जोखिम में डाल कर रहे है काम


Oct 26 ( वेदांत समाचार ) कोरबा/पाली:- विगत 6 माह से बिजली की समस्या झेल रहे वनांचल ग्राम के ग्रामीणों द्वारा विद्युत के स्थायी सुधार हेतु विभाग को अनेकों बार बोले जाने उपरांत भी जब विद्युत विभाग ने इस ओर कोई खास ध्यान नही दिया तब गांव के दर्जन भर युवा वर्ग द्वारा खुद से पहल करते हुए विद्युत केबल सुधार एवं मरम्मत के कार्य मे जुट गए, जहां वे सभी अपनी जान जोखिम में डालकर इस कार्य में लगे हुए है।

पाली विकासखण्ड अंतर्गत बीहड़ वनांचल एवं दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र ग्राम पंचायत जेमरा एवं इसके अंतर्गत आने वाले ग्राम बगदरा में केबल लाइन के जरिये विद्युत की आपूर्ति होती है। लेकिन केबल लाइन में अनेक जगहों पर फाल्ट होने के कारण बगदरा के रहवासी विगत 6 माह से बिजली समस्या के चलते बेहद हलाकान थे। जहां उन्हें सही तरीके विद्युत न मिलने के कारण रात्रि के समय अंधेरे में अनेक परेशानियों से जूझना पड़ता था। ग्रामीणों द्वारा इस ओर अनेकों बार विद्युत विभाग का ध्यानाकर्षण कराया गया किंतु विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा केबल सुधार की दिशा में कोई खास ध्यान न दिए जाने के परिणाम स्वरूप इस ग्राम के 18 से 25 वर्षीय आयु के दर्जन भर युवा वर्ग जिसमे अतुलदास, पत्थर सिंह, अजय कुमार, विजय कुमार, धनराज सिंह, मुकेश कुमार, भारतसिंह, दादूलाल, प्रकाश कुमार, धीरजदास, धनंजयपाल, रविन्द्र, पीताम्बर दास, इन सभी ने मिलकर बिजली सुधार कार्य करने की ठान, और निस्वार्थ भाव से विद्युत केबल तार के सुधार में जी जान से जुटे हुए है। इस दौरान वे अपनी जान जोखिम में डालकर लगभग 30 फिट ऊंचे खम्भे में चढ़कर बिजली सुधार एवं मरम्मत के साथ विद्युत केबल तार खींचने जैसे कार्य को अंजाम दे रहे है। विद्युत सुधार के कार्य मे रत युवा वर्गों से जब इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि जंगलों के बीच से गुजरे विद्युत केबल लाइन में ज्यादातर केबल जल जाने जैसी समस्या निर्मित होते आ रही थी। जिसकी सूचना विद्युत विभाग को देने पश्चात समय पर सुधार न किये जाने के कारण कई राते अंधेरे में गुजारनी पड़ती थी। वहीं अगर सुधार हेतु विद्युत कर्मी आते भी तो काम चलाऊ सुधार कार्य कर चले जाते थे। जिसके कुछ घँटे ठीक रहने उपरांत केबल में पुनः फाल्ट आने के कारण समस्या ज्यों की त्यों हो जाती थी। इसीलिए वे विद्युत केबल लाइन का सही तरीके से सुधार एवं मरम्मत कार्य में जुटे हुए है, ताकि बार- बार ग्राम में निर्मित होने वाली विद्युत समस्या उत्पन्न न हो। ग्रामीण युवाओं के उक्त कार्य जज्बे को देख गांव के निवासी भी अब उनका हरसंभव मदद करने आगे आ रहे है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]