Oct 26 ( वेदांत समाचार ) यूजीसी नेट परीक्षा का नया शेड्यूल जारी हो चुका है। परीक्षाएं 20 नवंबर से शुरु होने वाली हैं। इन परीक्षाओं को लेकर प्रवेश पत्र भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अब जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। एजेंसी ने पिछले सप्ताह ही परीक्षा की संशोधित डेट्स जारी की हैं। परीक्षा को पहले अन्य एग्जाम्स से डेट क्लैश के चलते स्थगित किया गया था। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।
NTA ने पहले 6-8 अक्टूबर और 17-19 अक्टूबर से 17 से 25 अक्टूबर तक होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया था। परीक्षा अब 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30 नवंबर और 1, 2, 3, 4 और 5 दिसंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास वैध एडमिट कार्ड होना जरूरी है। किसी भी कैंडिडेट को एडमिट कार्ड के बगैर परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी।
UGC NET परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सब्जेक्ट के लिए इस बार भी दो पेपर ही होंगे। पहले पेपर में 50 MCQ होंगे तो, दूसरे पेपर में 100 MCQ होंगे। इन परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को पूर्व की भांति 3 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक होंगे। इस बार माइनस मार्किंग नहीं होगी। क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती और जूनियर रीसर्च फेलोशिप के लिए पात्र हो जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ugcnet.nta.nic.in के होमपेज पर लाइव होगा
[metaslider id="347522"]