दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ’सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ का शुभारम्भ

बिलासपुर 26 अक्टूबर (वेदांत समाचार) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेलवे में होने वाले कार्यो में क्रियाकलापों में पारदर्शिता को बरकरार रखने एवं इस रेल उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देष्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह 26 अक्टूबर से 01 नवंबर, 2021 तक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज सतर्कता जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिन में सुबह 11.00 बजे मुख्यालय में श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उपस्थिति में एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष, अधिकारियों एवं कर्मचारियो को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गयी ।


सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा शपथ ग्रहण में कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रो में ईमानदारी तथा कानून के विषयो का पालन करुगा, ना रिश्वत लूँगा और न ही रिश्वत दूंगा, सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करुगा एवं जनहित में कार्य करुगा, अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करुगा एवं भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को दूंगा।
मेरा विश्वास है की हमारे देश कि आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है । मेरा विश्वास है की भ्रष्टाचार का उन्मूलन के लिए सभी संबधित पक्षो जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है । मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानको के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए ।
इस शपथ ग्रहण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने एवं रेलवे कर्मचारियों में ईमानदारी और पारदर्शिता लाने के प्रति दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरि. उपमहाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय सिंह, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय ने सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह की पृष्टभूमि के बारे उल्लेख किया ।

सर्तकता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर दपूमरे के तीनों मंडलो बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर सहित समस्त वर्कशाप आदि में भी शपथ ग्रहण किया गया तथा दपूम रेलवे द्वारा पूरे सप्ताह के दौरान सर्तकता जागरूकता से संबंधित व भ्रष्टाचार उन्मूलन से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, वाक प्रतियोगिता विभिन्न कार्यालयो एवं स्टेशन परिसरो में भी आयोजित किये जायेंगे ।

इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह का मुख्य उद्देष्य भ्रष्टाचार उन्मूलन के प्रति वचनबद्धता को स्थापित करना है। इस सप्ताह के दौरान भारतीय रेलवे द्वारा उठाये जा रहे कदमो का प्रचार किया जाएगा, जिससे कि अधिक से अघिक उपभोक्ताओ को लाभ हो सके ।


     
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]