पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अतिथि व्याख्याताओं के मांग को शीघ्र पूरा करने उच्च शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

रायपुर 25 अक्टूबर (वेदांत समाचार) प्रदेश के अतिथि व्याख्याताओं द्वारा अपने तीन सूत्रीय – पूर्णकालीक सेवा , एक मुश्त मासिक वेतन, 65 वर्ष की आयु तक स्थायी नौकरी की मांग को ले कर राजधानी रायपुर में लगातार समय-समय पर उग्र धरना प्रदर्शन कर रहें हैं और सत्ता एवं विपक्ष के प्रदेश स्तरीय नेताओं से मिल कर अपनी व्यथा सुना रहे है और उनसे न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

इसी परिपेक्ष्य में अतिथि व्याख्याताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 22 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के समक्ष उपस्थित हो कर उनसे अपनी दयनीय स्थिति व्यक्त करते हुए उन्हें अपने तीनों मांग से अवगत कराया अथिति व्याख्याताओं ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने हम अतिथि व्याख्याताओं की व्यथा को धैर्यता से सुना और हम अतिथि व्याख्याताओं के प्रति संवेदना दिखाते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को पत्र लिखकर अतिथि व्याख्यताओं के मांगों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया।