कोरबा 24 अक्टूबर (वेदांत समाचार) कुसमुण्डा पुलिस की कार्यवाही क्षेत्र में सटटा पटटी खिलाते आरोपी को गिरफ्तारकिया है । जिसमे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा- 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के विरुद्ध जुआ सटटा, आबकारी एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर विशेष अभियान के तहत जुआ, सटटा, आबकारी की कार्यवाही किये जाने हेतु मुखबिर लगाया गया था। जो आज दिनांक 24/10/2021 को दौरान टाउन पेट्रोलिंग जुआ, सटटा, अवैध शराब पतासाजी के मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रेल्वे स्टेशन गेवरारोड के सामने नियामुल हुसैन नामक व्यक्ति लोगों से रूपये पैसे लेकर सटटा पटटी में सटटा नंबर लिखकर सटटा खिला रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया जो कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये तथा नियामुल हुसैन रंगेहाथ सटटा खिलाते मिला, जिससे नगदी रकम 2250 रूपये, एक डाट पेन व सटटा पटटी को जप्त किया गया।
आरोपी के विरूद्ध धारा- 4 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, सउनि परमेश्वर राठौर, आरक्षक विशाल वर्मा व श्याम गबेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। थाना कुसमुण्डा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है तथा आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
नाम आरोपी- नियामुल हुसैन पिता अबुल हुसैन उम्र 35वर्ष निवासी इमलीछापर थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.)
[metaslider id="347522"]