कुसमुंडा की घटना परिवार वाले बाल बाल बचे

कोरबा 24 अक्टूबर ( वेदांत समाचार )/ कुसमुंडा खदान की भारी भरकर ब्लास्टिंग से घर के छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया, जिस वक्त यह हादसा हुआ परिवार उसी कमरे में बैठ कर खाना खा रहा था।मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा रोड रेल्वे कॉलोनी के क्वाटर क्रमांक 14/1 में निवास करने वाले रेल कर्मचारी भागबली कौशल का परिवार शनिवार की दोपहर घर पर खाना खा रहे थे,उनका 3 साल का पोता भी वहीं बैठा हुआ था, इसी दौरान जोरदार ब्लास्टिंग हुई और कमरे की छत का प्लास्टर कॉन्क्रीट के बड़े बड़े टुकड़ो के साथ भरभरा कर गिर पड़े,गनीमत ये रही की ये टुकड़े किसी के सर पर नही पड़ी और परिवार बाल बाल बच गया।हालांकि इस घटना से पूरा परिवार सहम गया। जिस तरह से ब्लास्टिंग हुई और प्लास्टर गिरा ।बीते कुछ दिन पूर्व भी एक रेल कर्मचारी परिवार के ऊपर छत का पलास्टर गिर गया था,जिसमें महिला चोटिल हो गयी थी। परिवार का आरोप है कि पूरा मकान जर्जर हो चुका है,मरम्मत के नाम पर केवल थूक पॉलिस की जाती है, और ऊपर कॉल कर शिकायत करने पर उल्टे हमसे ही दुर्व्यवहार किया जाता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]