मानवीय कार्य : मानसिक रूप से पीड़ित महिला को 112 में तैनात जवानों ने सकुशल पहुँचाया सखी सेंटर

कोरबा/बांगो:थाना बांगो के 112 में तैनात जवानों द्वारा अनेकों साहसिक व मानवीय कार्यों को अंजाम दिया जा चुका हैं इसी कड़ी में कल थाना बांगो के 112 वाहन में तैनात आरक्षक चंद्रभवन कँवर एवम वाहन चालक नरेश महंत ने मानवता का परिचय देते हुए एक मानसिक व कमजोर महिला की मदद की है,

बता दे कि उक्त महिला पोड़ी हाइस्कूल ग्राउंड में बैठ कर रो रही थी, और बेहद परेशानी में प्रतीत हो रही थी।जिसे 112 में तैनात जवानों ने सकुशल कोरबा सखी सेंटर पहुँचाया है।

गौरतलब है कि पूर्व में भी थाना बांगो के 112 वाहन में तैनात जवानों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए मानवता की मिशाल पेश कर चुके हैं।उक्त मामले में प्राप्त जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश के उमरिया शखा मानपुर की रहने वाली ललिता गुप्ता पति बृजेश गुप्ता (30-32) पोड़ी के हाई स्कूल मैदान में बैठकर विलाप कर रही थी,जिसकी सूचना 112 को मिली थी।सूचना पर 112 में तैनात आरक्षक चन्द्रभवन कंवर व वाहन चालक नरेश महंत पहुँचे और महिला से पूछताछ किये,पर मानसिक रूप से कमजोर महिला ज्यादा कुछ बता पाने में असमर्थ थी,लिहाज़ा 112 के जवानों ने उच्चाधिकारियों को अवगत करा उक्त महिला को कोरबा सखी सेंटर ले गए,जहां उक्त महिला को सुरक्षित स्थान प्राप्त हो गया।

थाना बांगो पुलिस अपने मानवीय व साहसिक कार्यो से भी जानी जाती है।आमजनता भी डायल 112 को पाकर सुरक्षित महशूस करने लगी है।किसी भी अनहोनी या घटना पर डायल 112 को डायल करते ही तत्काल मदद पहुँचती है जो कि आमनागरिको के लिए डायल 112 किसी वरदान से कम नही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]